दिल्ली में जीजा-साले की हत्या की गुत्थी सुलझी, चार आरोपित गिरफ्तार; सामने आई चौंकानेवाली वजह
पूर्वी दिल्ली में जीजा-साले की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने पाया कि साले से रकम निकलवाने के लिए जीजा जिन लोगों को ले गया उन्होंने ही पहले साले को पीटा और बाद में जीजा का गला रेत दिया क्योंकि उन्हें डर था कि भेद खुल जाएगा। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। जीजा-साले की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में पुलिस ने पाया कि साले से अपनी रकम निकलवाने के लिए जीजा जिन लोगों को लेकर गया था। उन्हीं ने पहले साले की पीट-पीट कर हत्या की थी। बाद में राज खुलने के डर से उन्होंने जीजा की गला रेता था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों में सोनिया विहार निवासी विक्की तोमर, लोनी कासिम विहार निवासी अशफाक, फैजान और मोहम्मद मासूम उर्फ छोटू शामिल हैं।
खजूरी खास थाना पुलिस को गत 11 अगस्त को सी-ब्लाक गली नंबर-26 में वहीं के हरकेश मार्केट गली नंबर-एक निवासी रजी अहमद का शव खून से लथपथ मिला था। गला रेत कर उनकी हत्या की गई थी। वह पीओपी का काम करते थे। वह अपनी दो पत्नियों व चार बच्चों के साथ यहां पर किराये पर रह रहे थे। उनके पिता मोहम्मद बारी, मां व परिवार के अन्य सदस्य बिहार के खगड़िया में रहते हैं।
अगले दिन 12 अगस्त को दयालपुर थाना पुलिस को रजी अहमद के साले शमी अहमद का शव न्यू चौहानपुर माता वाली गली में एक मकान के रसोईघर में बंद मिला था। उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे। पालीथिन से शव को ढक रखा था। शरीर पर मारपीट की चोटों के निशान थे। इस पर पुलिस दोनों हत्याओं की कड़ी जोड़ने लगी और सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों से पता चला कि इनके हत्यारे एक ही हैं।
दोनों थानों की पुलिस ने उत्तर-पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ के साथ मिलकर पहले सोनिया विहार निवासी विक्की तोमर, लोनी कासिम विहार राजधानी एन्क्लेव निवासी अशफाक को दबोचा। इन दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह रविवार रात को रजी अहमद के बुलावे पर वह अपने दो अन्य साथियों के साथ न्यू चौहानपुर माता वाली गली में एक मकान में गए थे, वहां पर शमी आलम पहले से था। सभी पार्टी कर रहे थे।
इसी बीच रजी अहमद ने उनको शमी आलम से उधार दी राशि निकलवाने को कहा। शमी ने रजी से दो लाख रुपये से अधिक रकम उधार ले रखी थी। यह कहकर रजी वहां से चले गए। विक्की और अशफाक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ शमी के हाथ-पैर बांध उसे बेरहमी से पीटा, जिसमें उसकी मौत हो गई। वह वारदात करने के बाद शव को पालीथिन में लपेट रसोईघर को बाहर से बंद करके चले गए।
इन आरोपितों से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपितों के साथी दो अन्य साथी लोनी कासिम विहार निवासी फैजान और मोहम्मद मासूम उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में इन्होंने रजी की हत्या की बात कुबूली। यह भी बताया कि राज खुलने के डर से रजी को मारा। यह रजी के घर का रास्ता जानते थे, इसलिए यही दोनों उसे पीछे गए थे।
रजी के घर के पास सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपित
रजी के घर के पास सीसीटीवी कैमरा लगा है। उसकी फुटेज में आरोपित पुलिस को नजर आए। वह रजी के बुलाने पर उसके घर पहुंचे और वहां से वह न्यू चौहानपुर गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।