Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में बंद आका के इशारे पर महिला से मांगी रंगदारी, मना करने पर बेटी के हाथ में मारी गोली

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:30 AM (IST)

    दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने जेल में बंद एक अपराधी के कहने पर एक महिला से रंगदारी मांगी और इनकार करने पर उसकी बेटी को गोली मार दी। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी पहले भी हत्या के मामले में शामिल था।

    Hero Image
    जेल में बंद आका के इशारे पर महिला से मांगी रंगदारी, मना करने पर बेटी के हाथ में मारी गोली

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। जेल में बंद अपने आका के इशारे में एक महिला से रंगदारी मांगने, फिर उनकी बेटी के हाथ में गोली मारने के मामले में भलस्वा डेरी थाना पुलिस ने दो नाबालिग आरोपितों को पकड़ा है। आरोपित से वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल समेत एक कारतूस बरामद किया है। दोनों आरोपितों की पहचान 15 और 17 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है। इनमें से 17 वर्षीय आरोपित हत्या और डकैती मामले में पकड़ा पहले भी पकड़ा जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप : 30 हजार रुपये प्रति माह की रंगदारी मांगी

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि 10 जुलाई की रात करीब 10:40 बजे, थाना भलस्वा डेरी थाना पुलिस को मुकुंदपुर क्षेत्र में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली।

    पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर पीड़िता हीरा देवी ने बताया कि दो नाबालिग आरोपित उनके घर आए और 30 हजार रुपये प्रति माह की रंगदारी मांगी।

    जब उन्होंने रंगदारी देने से इनकार कर दिया तो आरोपितों ने दो राउंड फायरिंग की। इसमें से एक गोली उनकी बेटी निशा के हाथ पर लगी। पीड़िता के बयान के आधार पर टीम ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

    2024 में अमित उर्फ लंगड़ा की हत्या की थी

    इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 17 और 15 वर्षीय दो आरोपितों को दबोच लिया। इसकी निशानदेही वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इसमें एक 17 वर्षीय आरोपित पहले भी हत्या और डकैती के मामलों में शामिल रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसने विवेक उर्फ टिल्ला और शिवचंदन उर्फ पंडित के साथ मिलकर सितंबर 2024 में अमित उर्फ लंगड़ा की हत्या की थी और उन्हें इस मामले में पकड़ा गया था।

    आका ने कहा था...

    आरोपितों ने बताया कि विवेक उर्फ टिल्ला को जेल से शिवचंदन उर्फ पंडित का फोन आया, जिसने टिल्ला से हीरा देवी से 30 हजार रुपये मासिक रंगदारी मांगने को कहा और अगर उसने मना किया तो उस पर गोली चलाने को कहा। विवेक उर्फ टिल्ला ने 17 वर्षीय आरोपित को इस घटना को अंजाम देने के लिए कहा। 10 जुलाई को 17 वर्षीय आरोपित अपने 15 वर्षीय सहयोगी के साथ हीरा देवी के घर पहुंचा और उसके घर पर गोलियां चला दीं।

    यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra News: सावन के भक्तिमय माहौल को कौन करना चाह रहा तबाह, शाहदरा में कांवड़ मार्ग पर मिले कांच के टुकड़े