Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra News: सावन के भक्तिमय माहौल को कौन करना चाह रहा तबाह, शाहदरा में कांवड़ मार्ग पर मिले कांच के टुकड़े

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:16 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े पाए जाने से विवाद हो गया है। भाजपा विधायक संजय गोयल ने इसे शिवभक्तों को नुकसान पहुंचाने की साजिश करार दिया है। उन्होंने सड़क से कांच के टुकड़े बरामद कर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    कांवड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े फेंके जाने का आरोप

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। शाहदरा जीटी रोड पर बने कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है। शाहदरा से भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि किसी साजिश के तहत शिवभक्तों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह कांच जानबूझकर सड़क पर फेंका गया है। शनिवार देर शाम इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने खुद सड़क से उठाए कांच के टुकड़े

    भाजपा विधायक संजय गोयल ने बताया कि उन्हें चिंतामणि चौक से लेकर शाहदरा फ्लाईओवर तक बने कांवड़ मार्ग पर कांच पड़े होने की सूचना शनिवार शाम को मिली। इसके बाद वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर जगह-जगह कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे। विधायक ने खुद सड़क से कुछ कांच के टुकड़े इकट्ठा किए और इसे श्रद्धालुओं के खिलाफ साजिश करार दिया।

    शिवभक्तों को चोट पहुंचाने की साजिश का आरोप

    विधायक गोयल ने कहा कि यह कांच जानबूझकर कांवड़ यात्रा को बाधित करने और शिवभक्तों को घायल करने के इरादे से सड़क पर फेंका गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना को हल्के में नहीं लिया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

    साजिश करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी

    घटना की गंभीरता को देखते हुए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के कर्मचारियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। कर्मचारियों ने सड़क से कांच के टुकड़ों को उठाकर मार्ग को फिर से साफ कराया, ताकि कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: यमुना में नहाते समय मां-बेटे सहित चार कांवड़िये डूबे, गोताखोरों ने बचाई जान

    मुख्यमंत्री ने लिया स्वयं संज्ञान

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी घटना पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। उन्होंने साफ कहा कि कांवड़ यात्रा में कोई व्यवधान नहीं होने दिया जाएगा और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

    एफआईआर की तैयारी, जनता से सतर्क रहने की अपील

    पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दे दी गई है और अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा मार्ग पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या निगम अधिकारियों को दें, ताकि ऐसी किसी भी साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके।

    कांवड़ यात्रा जारी रहेगी सुचारु

    प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया है कि कांवड़ यात्रा बिना किसी बाधा के जारी रहेगी। सड़क मार्गों की नियमित निगरानी की जाएगी और सफाई कर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित वस्तु को तुरंत हटाया जा सके।

    यह भी पढ़ें- Maulana Tauqeer Raza: 'अफसर भी अगर डालें नई परंपरा तो हो कार्रवाई, कानून सबसे लिए बराबर'; बरेली मौलाना तौकीर बोले

    एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी

    विधायक संजय गोयल का कहना है चिंतामणि चौक से लेकर शाहदरा फ्लाईओवर तक कांवड़ मार्ग पर कांच पड़े हाेने की सूचना शनिवार देर शाम मिली। वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे तो सूचना बिल्कुल ठीक मिली। मार्ग पर जगह-जगह कांच के टुकड़े पड़े हुए थे। उन्होंने साजिश जताई कि शिवभक्तों को घायल करने के लिए यह कांंच सड़क पर किसी ने फेंके हैं। इस मामले मेंं एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। जो भी दोषी होंगे उन्हें सजा दिलवाई जाएगी।

    ''शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े लगभग एक किलोमीटर तक फेंके गए हैं। पीडब्ल्यूडी और निगम के कर्मचारियों ने कांच को उठाया। सीएम रेखा गुप्ता ने हादसे पर स्वयं घटना का संज्ञान लिया है। पीडब्ल्यूडी के द्वारा शरारती तत्वों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। कांवड़ यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं होने देंगे।''

    -कपिल मिश्रा, मंत्री दिल्ली सरकार

    यह भी पढ़ें- Roorkee: कार की चपेट में आकर कांवड़ यात्री घायल, दूसरे कांवड़िए गुस्‍साए; समझदारी से रोका बवाल

    comedy show banner
    comedy show banner