Delhi Crime: 45 लाख के गहने पर हाथ साफ करने वाला बदमाश दबोचा, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद
दिल्ली पुलिस ने केशवपुरम इलाके में एक ज्वेलर की कार से 45 लाख के गहने चुराने वाले आकाश नामक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी किए गए गहने और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि आकाश एक आदतन अपराधी है जिस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके एक और साथी की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र में करनाल के एक ज्वेलर की कार से 45 लाख रुपये के गहने चुराने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से पांच सोने के सेट, एक हीरे का सेट और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है। आरोपित की पहचान आकाश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से पांच सोने के सेट, एक हीरे का सेट और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है।
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 28 अगस्त की रात करनाल हरियाणा के रहने वाले ज्वेलर ने केशवपुरम थाने में चोरी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वह अपनी कार से करोलबाग से 45 लाख रुपये के गहने लेकर करनाल जा रहा था। केशवपुरम इलाके में जब उनकी कार जाम में फंसी थी तभी एक बदमाश शीशे तोड़ने के बाद कार में रखे गहने के बैग को लेकर भाग गया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया।
मामले की जांच स्पेशल स्टाफ को सौंपी गई। निरीक्षक सोमवीर के नेतृत्व में टीम ने मामले की जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जिसमें बदमाशों को वारदात के बाद स्कूटी से भागते हुए देखा। फुटेज के जरिए एक बदमाश आकाश की पहचान की गई। पुलिस ने शनिवार को दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- Delhi: रेलिंग तोड़ते हुए आरओबी से रेलवे लाइन पर गिरी कार, खौफनाक सीन देख कांप उठे लोग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आकाश इंदरपुरी थाने का घोषित बदमाश है और उसपर झपटमारी, लूट, चोरी एवं आर्म्स एक्ट के 16 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से सारे गहने बरामद कर लिए।
वहीं, बदमाश ने पूछताछ में बताया कि आसानी से पैसा कमाने के लिए वह वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस वारदात में शामिल उसके एक और साथी की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारी का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपितों को पुलिस पकड़ लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।