Delhi: रेलिंग तोड़ते हुए आरओबी से रेलवे लाइन पर गिरी कार, खौफनाक सीन देख कांप उठे लोग
दिल्ली के हैदरपुर बादली मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार रेलवे ट्रैक पर गिर गई जिससे रेल यातायात बाधित हुआ। चालक जो शराब के नशे में था मामूली रूप से घायल हो गया। पुलिस जांच में पता चला कि वह गाजियाबाद का रहने वाला है और पीरागढ़ी से लौट रहा था। पुलिस को घटनास्थल पर एक क्षतिग्रस्त बाइक भी मिली है जिसकी जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में बाहरी रिंग रोड स्थित हैदरपुर बादली मोड़ के पास रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार सियाज कार आरओबी की रेलिंग तोड़ते हुए दो रेलवे ट्रैक के बीच जा गिरी। समय पर एयरबैग खुलने से कार चालक की जान बच गई, उसके चेहरे और कंधे पर मामूली चोट आई। इस दौरान चार ट्रेनें रोकनी पड़ी। करीब आधे घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने क्रेन से कार को रेलवे ट्रैक से हटवाया।
पुलिस जांच में पता चला कि चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। साथ ही रेलवे पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है। कार चालक की पहचान गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के प्रताप विहार रेलवे कॉलाेनी निवासी 35 वर्षीय सचिन चौधरी के रूप में हुई है।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि समयपुर बादली थाना क्षेत्र स्थित बाहरी रिंग पर रेलवे ओवरब्रिज से कार नीचे गिरने की जानकारी मिली। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि मारुति सियाज कार हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के सामने रिंग रोड के नीचे रेलवे ट्रैक पर पलटी हुई थी। चालक भी घटनास्थल पर मौजूद मिला, जिनके कंधे और चेहरे पर मामूली खरोंचें आईं। बाद में दुर्घटनाग्रस्त वाहन को तुरंत हटाकर ट्रैक को साफ कर दिया गया।
कार चालक ने पुलिस को बताया कि वह पीरागढ़ी से गाजियाबाद स्थित अपने घर जा रहे थे। जब वह रेलवे ट्रैक के ऊपर बने रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचे तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। कार रिंग रोड के किनारे फुटपाथ से टकराते हुए, कार रेलिंग तोड़कर पटरियों के बीचों-बीच गिरी गई। जो ट्रैक पर उल्टी हो गई। वह कुछ ही देर में कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण के बाद मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- हरदोई-दिल्ली चलेंगी दो AC बसें चलने से यात्रियों को मिलेगी सुविधा, इस समय होगी रवाना
वहीं, जांच के दौरान पता चला कि पीड़ित गाजियाबाद में बेकरी चलाता है। वह किसी काम से पीरागढ़ी आया था। रविवार की सुबह घर लौटते समय यह हादसा हुआ।
जांच के दौरान पुलिस को मिली क्षतिग्रस्त बाइक
पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल के पास जांच के दौरन एक क्षतिग्रस्त बाइक भी मिली है। जांच के दौरान पता चला कि पल्सर बाइक यहां शनिवार से ही पड़ी है। पुलिस ने बाइक कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बाइक मालिक से संपर्क कर रही है। पुलिस को बाइक के संबंध में किसी दुर्घटना की सूचना नहीं मिली।
पुलिस यह पता लगा रही है कि बाइक चोरी की है या किसी और ने यहां फेंक दी। ये दोनों घटनाएं अलग-अलग हैं। एक ही समय पर नहीं हुईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।