गैंग्सटर हाशिम बाबा और योगेश भाटी के गिरोह को हथियारों की आपूर्ति में शामिल कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर योगेश भाटी की निशानदेही पर रामपुरा के गौतम उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। गोलू दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियार सिंडिकेट चला रहा था और हाशिम बाबा गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो कट्टे और 20 कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि वह योगेश भाटी के साथ मिलकर हथियारों की आपूर्ति करता था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जेल में बंद गैंग्स्टर योगेश भाटी की निशानदेही पर एक और खूंखार बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान रामपुरा के गौतम उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो दिल्ली-एनसीआर में व्यापक अवैध हथियार सिंडिकेट चला रहा था।
उसके कब्जे से दो कट्टे और 20 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपित गिरफ्तार गैंग्सटर हाशिम बाबा गिरोह का सक्रिय सदस्य और जेल में बंद गैंग्सटर योगेश भाटी का करीबी सहयोगी है।
उपायुक्त आदित्य गौतम के मुताबिक, पिछले महीने क्राइम ब्रांच की साइबर सेल की टीम ने हाशिम बाबा गिरोह के सदस्य कपिल उर्फ घोड़ा नामक गैंग्सटर को गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से दो बेरेटा सेमीआटोमैटिक पिस्टल सहित अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था।
उससे पुलिस रिमांड और जेल में बंद गैंग्सटर योगेश भाटी से पूछताछ में पता चला कि नेटवर्क का संचालन जेल के अंदर से किया जाता था और बदमाशों को हथियारों की आपूर्ति में गौतम का नाम सामने आया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित योगेश ने यह भी बताया कि उसका सहयोगी गौतम ने दिल्ली में अपने आवास पर हथियारों का जखीरा रखा हुआ है।
सूचना पर एसीपी अनिल शर्मा की देखरेख में और इंस्पेक्टर संदीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने रामपुरा में उसके आवास पर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके घर की तलाशी लेने पर दो कट्टे और 20 कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में उसने बताया कि वह गैंग्सटर योगेश भाटी के साथ मिलकर काम कर रहा है और दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की आपूर्ति में मदद कर रहा था। उसके पिछले रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि वह सराय रोहिल्ला थाना क्षेत्र में एक फाइनेंसर से दो लाख की लूट में भी शामिल था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।