Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लास्टिक कचरा पैदा करने में दिल्ली देश में नंबर वन, प्रभावी निस्तारण वाली संस्था को प्रोत्साहित करेगा CPCB

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 09:13 PM (IST)

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंधों को प्रभावी बनाने वालों को पुरस्कृत करेगा। हैकाथन 2025 के तहत एसयूपी के विकल्प खोजने वालों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 14 जुलाई है। सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को एक लाख तक के पुरस्कार मिलेंगे। दिल्ली प्लास्टिक कचरा उत्पादन में सबसे आगे है जहाँ प्रति व्यक्ति 14 किग्रा कचरा उत्पन्न होता है।

    Hero Image
    एसयूपी का निस्तारण करने वालों को प्रोत्साहित करेगा सीपीसीबी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) पर लगे प्रतिबंधों को कारगर बनाने में सहयोग देने वालों को पुरस्कृत करने की योजना तैयार की है। सीपीसाबी का उद्देश्य इसके माध्यम से एसयूपी के प्रतिबंधों को लेकर जन जागरुकता का प्रसार करना और आम जन को इसका निस्तारण करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक हैकाथन 2025 के तहत सीपीसीबी ने एसयूपी के विकल्प तैयार करने वाले और इसका निस्तारण करने में सहयोगी बन रहे स्टार्ट अप, शैक्षिक-शोध संस्थानों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

    आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई रखी गई

    आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई रखी गई है। तय तिथि तक आने वाले आवेदनों में से सीपीसीबी श्रेष्ठ 10 का चयन करेगा। सीपीसीबी प्रेजेंटेशन देने के लिए इन सभी को बुलाएगा। तत्पश्चात इनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ भागीदारों को क्रमश: एक लाख, 75 हजार और 50 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।

    मालूम हो कि कहने को एक जुलाई 2022 से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक के 19 उत्पादों पर प्रतिबंध लग चुका है। लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के चलते दिल्ली में कहीं इस प्रतिबंध का असर नजर ही नहीं आ रहा।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में प्रति व्यक्ति प्लास्टिक कचरा पैदा करने में दिल्ली पहले नंबर पर है। यहां पर हर व्यक्ति सालाना औसतन 14 किग्रा प्लास्टिक कचरा पैदा करता है। दिल्ली के बाद गोवा दूसरे नंबर और तेलंगाना तीसरे नंबर पर है।

    सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधित उत्पाद

    स्ट्रा, इयरबड्स, गुब्बारों में लगने वाली प्लास्टिक की स्टिक, सजावट में इस्तेमाल होने वाला थर्माकोल, आइसक्रीम स्टिक, कैंडी स्टिक, कप, झंडे, चाकू-छुरी, ट्रे, मिठाई के डिब्बे, शादी के कार्ड पर इस्तेमाल होने वाली शीट, मिठाई के डिब्बे पर इस्तेमाल होने वाली शीट, सिगरेट के पैकेट पर लगी पन्नी।