Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: Red Alert जारी करने से पहले ही शुरू हो गई भारी बारिश, तीन बार बदला फिर भी मौसम विभाग का अलर्ट फेल

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 10:39 PM (IST)

    दिल्ली में मौसम विभाग का पूर्वानुमान फिर गलत साबित हुआ। बुधवार को दिन भर मौसम बदलता रहा। सुबह हल्की बारिश हुई दोपहर में उमस हुई और शाम को तेज बारिश हुई। विभाग ने अलग-अलग समय पर येलो ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए लेकिन वास्तविकता कुछ और ही थी। तापमान सामान्य से कम रहा और हवा की गुणवत्ता संतोषजनक बनी रही।

    Hero Image
    दिल्ली में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: बुधवार को दिल्ली में तीन अलग-अलग समय मौसम का भी अलग ही मिजाज देखने को मिला। सुबह बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई।

    दिन में धूप निकली तो उमस ने बेहाल किया। शाम को अचानक विभिन्न इलाकों में तेज वर्षा हो गई। हैरत की बात यह कि एक बार फिर मौसम विभाग पूर्वानुमान और अलर्ट को लेकर घिरा नजर आया।

    यूं मौसम विभाग ने बुधवार के लिए पूर्वानुमान में हल्की से मध्यम वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया था। दोपहर में मध्यम से भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया।

    इसके साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार की रात पौने 10 बजे अगले तीन घंटों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में भारी बारिश की संभावना भी जताई। 

    Red Alert जारी करने से पहले ही शुरू होगी वर्षा

    शाम को सात बजे अत्यधिक वर्षा का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। हैरत की बात यह भी कि रेड अलर्ट जारी होने से पूर्व ही विभिन्न इलाकों में तेज वर्षा शुरू हो गई थी। रेड अलर्ट जारी हो जाने के बाद वर्षा की तीव्रता उल्टे कम हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने यह भी कहा कि पूर्व की ओर बढ़ते बादलों के समूह के कारण बुधवार शाम को अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा जबकि कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। गर्जन वाले बादल भी बने, बिजली भी चमकी और 30 से 50 कि मी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चलीं।

    बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री कम 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    हवा में नमी का स्तर 81 से 62 प्रतिशत रहा। जहां तक वर्षा का सवाल है ताे सफदरजंग पर शाम साढ़े आठ बजे तक 1.4 मिमी रिकार्ड की गई।

    नजफगढ़ में हुई सर्वाधिक 60.0 mm वर्ष

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने और मध्यम स्तर की वर्षा होने के भी आसार हैं।

    अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वैसे हफ्ते भर दिल्ली में ऐसा ही मौसम बने रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान उमस भी कम होगी और तापमान में कमी भी बनी रह सकती है।

    वहीं, मौसम के कारकों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को लगातार 14वें दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे 81 के अंक पर रहा।

    इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है।

    दिल्ली में रात साढ़े आठ बजे तक हुई वर्षा (mm में)

    स्थान वर्षा mm में
    सफदरजंग 1.4
    पालम 14.4
    लोधी रोड 1.5
    आया नगर 50.5
    भारत मंडपम 37.7
    पूसा 30.5
    नजफगढ़ 60.0
    इग्नू 11.5
    नार्थ कैंपस 22.0
    फार्मा साइंस एंड रिचर्स 15.5
    जनकपुरी 4.0
    नारायणा 6.5
    मुंगेशपुर 7.0
    जाफरपुर 2.0

    यह भी पढ़ें- Weather Update: एनसीआर में तेज बारिश से बुरा हाल, दिल्ली-गुरुग्राम में लगा भीषण जाम; देखें वीडियो और फोटो