Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर विशेष पांच घंटे लेट, कई ट्रेनों का बदला गया समय

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 12:04 PM (IST)

    मंगलवार को दिल्ली आने वाली ज्यादातर ट्रेनें समय पर रहीं लेकिन कुछ जैसे बरौनी और दरभंगा हमसफर स्पेशल अभी भी देरी से चल रही हैं। इस वजह से कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर स्पेशल लगभग पांच घंटे और आनंद विहार टर्मिनल-संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगभग 4.5 घंटे की देरी से चल रही हैं। लोकल ट्रेनें भी 15 से 45 मिनट तक लेट हैं।

    Hero Image
    आनलाइनः नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर विशेष पांच घंटे के विलंब से चलेगी

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पिछले दिनों की तुलना में मंगलवार को दिल्ली आने वाली अधिकांश ट्रेनें समय पर चल रही हैं। मगर बरौनी व दरभंगा हमसफर विशेष सहित कुछ ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों का बदला गया समय

    देरी से आने के कारण कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर विशेष (02570) अपने निर्धारित समय दोपहर 12.15 बजे की जगह पांच घंटे के विलंब से शाम सवा पांच बजे रवाना होगी। आनंद विहार टर्मिनल-संतरागाच्छी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर 1.25 बजे की जगह 4.50 घंटे के विलंब से शाम सवा छह बजे चलेगी।

    कई लोकल ट्रेनें भी हुईं लेट

    कई लोकल ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं। बुलंदशहर-तिलक ब्रिज एईएमयू, पानीपत-नई दिल्ली महिला विशेष, दनकौर-शकूरबस्ती ईएमयू, कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू, गाजियाबाद-पुरानी दिल्ली ईएमयू, मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू सहित कई अन्य लोकल ट्रेनें 15 मिनट से लेकर 45 मिनट के विलंब से चल रही हैं।

    देरी से दिल्ली पहुचंने वाली मुख्य ट्रेनें

    • डाॅ. आंबेडकर नगर-नई दिल्ली मालवा एक्सप्रेस-छह घंटे
    • बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (02563)-सवा छह घंटे
    • दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02569)-साढ़े सात घंटे
    • संतरागाच्छी-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस-पौने छह घंटे
    • न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस-सवा छह घंटे

    यह भी पढ़ें- बीते चार माह में 1.87 लाख यात्रियों की निकली हेकड़ी, उधर रेलवे 16.58 करोड़ कमाकर हो गया मालामाल