Updated: Wed, 02 Jul 2025 09:33 AM (IST)
दिल्ली में जल्द ही एक चिकित्सा विश्वविद्यालय खुल सकता है। डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि देशभर के विद्यार्थियों को बेहतरीन चिकित्सा शिक्षा मिले। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने में सहयोग करने की अपील की। उन्हें मानव सेवा रत्न से सम्मानित किया गया और उन्होंने कई डॉक्टरों को सम्मानित किया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सब कुछ ठीक रहा तो राजधानी दिल्ली में एक चिकित्सा विश्वविद्यालय देखने को मिल सकता है। मंगलवार को सचिवालय में डाक्टर्स डे के मौके पर दिल्ली के डाक्टरों से संवाद के दौरान चिकित्सा विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रखा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि देशभर के विद्यार्थियों को श्रेष्ठ चिकित्सा शिक्षा का अवसर मिल सके। मुख्यमंत्री ने डाक्टरों के राष्ट्रनिर्माण में योगदान की सराहना करते हुए दिल्ली को देश का प्रमुख ‘मेडिकल हब’ बनाने की अपनी सरकार की दृष्टि साझा की। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “जब हर जगह से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब इंसान भगवान और डाक्टरों की शरण में जाता है। इसीलिए डाक्टरों को धरती पर भगवान का दूत कहा जाता है।” उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था कई चुनौतियों से जूझ रही है और अब इसे ठीक करना समय की मांग है।
उन्होंने डाक्टरों से आह्वान किया कि वे अपने विचार, मार्गदर्शन और समर्थन से दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को आधुनिक, प्रभावी और जन-केंद्रित बनाने में सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार कोटा को शिक्षा हब के रूप में पहचान मिली है, उसी तरह दिल्ली को इलाज के लिए पहली पसंद बनाना है।
मुख्यमंत्री ने डाक्टर्स डे पर भावुक अपील करते हुए कहा कि, आज मैं आप सभी से एक ‘रिटर्न गिफ्ट’ चाहती हूं। आप अपना अनुभव, ज्ञान और समय देकर दिल्ली की चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करें। बदले में दिल्ली सरकार भी आपके साथ चौबीसों घंटे पूरी निष्ठा से कार्य करेगी। 100 दिन में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा, हम एक ऐसी स्वास्थ्य व्यवस्था बना रहे हैं, जहां हर नागरिक को अत्याधुनिक इलाज मिले और लोग कहें कि इलाज कराना है तो दिल्ली चलो। सीएम को किया ‘मानव सेवा रत्न’ से सम्मानित दिल्ली मेडिकल फोरम ने कार्यक्रम के दौरान सीएम रेखा गुप्ता को ‘मानव सेवा रत्न’ से सम्मानित किया गया। इस दौरान सीएम ने करीब 26 डाक्टरों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डा. सर्वेश टंडन, डा. डीएस राणा, डा. हर्ष महाजन, डा. वीके मोंगा, डा. एससीएल गुप्ता, डा. अजय बेदी और डा. सुनील सिंघल डा. विनय अग्रवाल, डा. मनोज कुमार, डा. सुभाष गुप्ता और डा. रुद्रप्रयाग आचार्य समेत कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।