Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में तीन करोड़ के हीरे व सोने के गहने चोरी... नौकर की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:41 AM (IST)

    दिल्ली के मॉडल टाउन में एक घर से करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी और उसके साथियों की तलाश में बिहार और झारखंड के जंगलों में छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे जंगलों में छिप रहे थे। पुलिस ने 2.25 करोड़ के आभूषण और नकदी बरामद की है। पीड़िता ने बताया कि घर में कोई नहीं था तभी चोरी हुई।

    Hero Image
    तीन करोड़ की चोरी मामले में घरेलू सहायक की बिहार व झारखंड में तलाश जारी।

    जागरण संवाददाता, बाहरी जिल्ली। दिल्ली में मॉडल टाउन स्थित एक घर से तीन करोड़ रुपये के हीरे व सोने के आभूषण और 55 लाख रुपये चोरी के मामले में पुलिस मुख्य आरोपित घरेलू सहायक अरुण कुमार और उसके दो अन्य साथियों की तलाश बिहार और झारखंड के जंगलों में कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपित की निशानदेही पर पुलिस की दो टीमें लगातार काम कर रही है। इस पहले पुलिस की टीम इन्हें पकड़ने के लिए पांच राज्यों में इनकी तलाश कर चुकी है।

    कोलकता, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बैंगलोर में इनके ठिकानों पर कई बार छापेमारी कर चुकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लेगी।

    पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये सभी फरार आरोपित झारखंड के देवघर या बिहार के बांका स्थित जंगलों में छिपे हो सकते हैं। इसको लेकर पुलिस को इनपुट भी मिले हैं। जिसपर पुलिस काम कर रही है।

    पुलिस के लिए चुनौती भरा काम यह है कि इनमें से तीनों आरोपित फिलहाल अपना मोबाइल भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के आधार पर फरार मुख्य आरोपित अरूण के रिश्तेदारों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

    पकड़े गए आरोपी ने जंगल में बनाया हुआ था ठिकाना

    इस मामले में एएटीएस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार तिवारी व एसआई रवि सैनी और मॉडल टाउन थाना एसएचओ अशोक गिरी की टीम अभी तक तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनकी पहचान विवेक, वीरेंद्र और पीयूष के रूप में हुई है। ये सभी पुलिस से बचने के लिए बार-बार जंगलों में छिप रहे थे। लगातार अपना ठिकाना भी बदल रहे थे।

    पुलिस को आशंका है कि मुख्य आरोपित अपने साथियों के साथ इन जंगलों में छिपा हो सकता है। पुलिस की दो टीम इन्हें पकड़ने के लिए लगातार काम कर रही है। गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस ने अभी तक 2.25 करोड़ रुपये के हीरे व सोने के आभूषण समेत 15.20 लाख नकद बरामद कर चुकी है।

    घर में नहीं था कोई मौजूद, तभी दिया था वारदात को अंजाम

    उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 27 जून को पीड़िता अनीता झुनझुनवाला ने बताया कि वह अपने पति बाल मुकुंद झुनझुनवाला के साथ मॉडल टाउन-2 में रहती हैं। बाल मुकुंद का आगरा और नोएडा में फूड पैकिंग का काम है।

    अनीता ने पुलिस को बताया कि वारदात वाले दिन उनके पति काम के सिलसिले में आगरा गए हुए थे। वह और उनकी बेटी बाजार गई हुई थी। तभी उनके घरेलू नौकर अरुण कुमार ने 55 लाख रुपये नकद समेत सोने, चांदी व हीरे के कीमती आभूषण चुरा लिए हैं। पीड़िता के बयान मॉडल टाउन पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।