Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रेलवे ने भक्तों के लिए दिल्ली से चलाई विशेष ट्रेन, जानें कब और किस समय चलेंगी ये

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:25 PM (IST)

    उत्तर रेलवे ने माता वैष्णो देवी के दर्शनार्थियों के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन नई दिल्ली से कटड़ा के बीच चलेगी जो 14 से 17 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी। यह फैसला नियमित ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए लिया गया है। इस ट्रेन में एसी स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे जो यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगे।

    Hero Image
    माता वैष्णों देवी के लिए रेलवे की ओर से चलाई गई विशेष ट्रेन।

    वि, नई दिल्लीः माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जिससे माता के दर्शन के लिए जाने वालों को सुविधा होगी।

    अधिकारियों का कहना है कि जम्मू व कटड़ा जाने वाली नियमित ट्रेनों में भीड़ को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

    04081 नंबर की विशेष ट्रेन 14, 15 एवं 16 अगस्त को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 11:45 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

    वापसी में 04082 नंबर की विशेष ट्रेन 15, 16 एवं 17 अगस्त को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 9:20 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 10:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    एसी, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। रास्ते में इसका ठहराव पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, ढंढारी कलां, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) रेलवे स्टेशन पर होगा।

    यह भी पढ़ें- दस वर्ष में तीसरी बार बढ़ने वाली हैं दिल्ली चिड़ियाघर के टिकट की दरें, जानिए अब क्या होगी नई कीमत

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें