दस वर्ष में तीसरी बार बढ़ने वाली हैं दिल्ली चिड़ियाघर के टिकट की दरें, जानिए अब क्या होगी नई कीमत
दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में टिकट की कीमतों में वृद्धि की तैयारी है। वयस्कों के लिए टिकट 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये करने का प्रस्ताव है। अधिकारियों का कहना है कि यह वृद्धि चिड़ियाघर को आधुनिक बनाने के लिए जरूरी है। पहले टिकट 20 पैसे का था जिसे बाद में बढ़ाया गया। जून 2025 में चिड़ियाघर में 2.46 लाख दर्शक आए थे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में एक बार फिर से टिकट के दाम बढ़ाने की तैयारी हो रही है। वर्ष 1959 में महज 20 पैसे में प्रवेश देने वाला यह चिड़ियाघर अब 100 रुपये प्रति वयस्क टिकट बढ़ाने की तैयार में है।
हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में टिकट दाम बढ़ाकर वयस्कों के लिए 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया, हालांकि अभी इसे अंतिम मंजूरी नहीं मिली है।
अधिकारियों का कहना है कि यह बढ़ोतरी दिल्ली चिड़ियाघर को देश के अन्य बड़े चिड़ियाघरों के समकक्ष लाने और इसके आधुनिकीकरण प्रयासों को समर्थन देने के लिए की जा रही है। कई राज्यों और देशों में चिड़ियाघरों के टिकट 100 रुपये से अधिक हैं।
पिछले एक दशक में यह तीसरी बार होगा जब टिकट दरों में संशोधन होगा। इससे पहले वर्ष 2021 में टिकट दर 40 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये की गई थी, जबकि वर्ष 2013 में 20 रुपये से 40 रुपये टिकट किया गया था।
दिल्ली चिड़ियाघर की स्थापना 1959 में हुई थी और उस समय वयस्कों के लिए टिकट 20 पैसे व बच्चों के लिए 10 पैसे रखी गई थी। पांच वर्ष से छोटे बच्चों के लिए प्रवेश निश्शुल्क था।
उस समय पांच पैसे में चिड़ियाघर का मैप भी मिलता था, जो दर्शकों के लिए गाइड और स्मृति चिह्न का काम करता था। चिड़ियाघर में जून 2025 में चिड़ियाघर में 2.46 लाख दर्शकों ने दौरा किया, जबकि जुलाई 2024 में यह संख्या 1.57 लाख थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।