Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली चिड़ियाघर में 20 साल का इंतजार खत्म; पानी में अठखेलियां करता दिखेगा उदबिलाव

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:56 PM (IST)

    दिल्ली चिड़ियाघर में 20 साल बाद फिर से ऊदबिलाव लाए जा रहे हैं। गुजरात के सूरत चिड़ियाघर से स्मूद-कोटेड ऊदबिलावों का एक जोड़ा अगस्त में आएगा। इसके बदले में दिल्ली सूरत को संगाई हिरण देगा। निदेशक डॉ. संजीत कुमार ने इसे जैव विविधता के लिए महत्वपूर्ण बताया। गर्मी के कारण अदला-बदली में देरी हुई पर अब चिड़ियाघर में पुनर्विकास भी चल रहा है।

    Hero Image
    अब दिल्ली के चिड़ियाघर में अठखेलियां करता ऊदबिलाव लोगों को आकर्षित करेगा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में अब लंबे इंतजार के बाद वह दृश्य फिर से देखने को मिलेगा, जब पानी में अठखेलियां करता ऊदबिलाव लोगों को आकर्षित करेगा। करीब 20 वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर दिल्ली चिड़ियाघर में ऊदबिलाव की वापसी होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार, अगस्त में गुजरात के सूरत जू से स्मूद-कोटेड ऊदबिलाव की एक जोड़ी दिल्ली लाई जाएगी। इसके बदले में दिल्ली चिड़ियाघर से संगाई हिरण की दो जोड़ियां सूरत को देगा। दिल्ली चिड़ियाघर के पास वर्तमान में देश में सबसे अधिक, 80 से अधिक संगाई हिरण मौजूद हैं।

    ऊदबिलाव की वापसी सिर्फ एक प्रजाति नहीं, एक प्रतीक

    चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि वर्ष 2004 में दिल्ली चिड़ियाघर में आखिरी ऊदबिलाव मर गया था। इसके बाद से यहां इस प्रजाति को दोबारा लाने की कोशिश की जा रही थी। अब जाकर यह संभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक जानवर की वापसी नहीं, बल्कि चिड़ियाघर की जैव विविधता को समृद्ध करने की दिशा में बड़ा कदम है।

    मार्च में होनी थी अदला-बदली, गर्मी ने डाली अड़चन

    वन्यजीवों के इस एक्सचेंज (अदला-बदली) की योजना पहले मार्च में बनाई गई थी। दिल्ली से एक टीम सूरत जाकर ऊदबिलाव के रखरखाव और हैबिटेट की जांच कर भी आई थी। लेकिन मार्च-अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी और यात्रा के प्रतिकूल मौसम ने इस प्रक्रिया को टाल दिया। अब हालात अनुकूल हैं, इसलिए अगस्त में अदला-बदली की पूरी उम्मीद है।

    चिड़ियाघर में हो रहा व्यापक पुनर्विकास, जल्द दिखेगा नया रूप

    दिल्ली चिड़ियाघर धीरे-धीरे एक बड़े कायाकल्प की ओर बढ़ रहा है। प्रबंधन द्वारा आधारभूत ढांचे को लेकर भी एक व्यापक पुनर्विकास योजना चलाई जा रही है, जिसमें प्रवेश पर मल्टी-यूटिलिटी प्लाजा, कांच से बने आधुनिक एनक्लोजर, नया पार्किंग एरिया और पानी के अंदर एक मछलीघर (अंडरवाटर एक्वेरियम) तैयार किए जाएंगे, जिससे आगंतुकों का अनुभव और बेहतर हो सके।