Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं टपक रहा था पानी, तो कहीं पड़ा था कबाड़, गंदगी देख CM Rekha Gupta ने खुद ही पकड़ ली झाड़ू

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 02:24 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में कूड़े से आजादी अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कश्मीरी गेट स्थित कार्यालय में सफाई की और अधिकारियों को ई-कचरे के निस्तारण के निर्देश दिए। महापौर राजा इकबाल सिंह ने दक्षिणी दिल्ली में सफाई अभियान का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता को नागरिक कर्तव्य बताते हुए सभी से योगदान करने का आह्वान किया।

    Hero Image
    दिल्ली में कूड़ा मुक्ति अभियान की शुरुआत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में एक माह तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान ''दिल्ली को कूड़े से आजादी'' की शुरुआत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कश्मीरी गेट स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय से की।

    इस दौरान सीएम ने कार्यालय में फॉल सीलिंग के टूटने के साथ ही लकड़ी की अलमारियों की जर्जर स्थिति के साथ खराब पड़े कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य ई-कचरे के लगे ढेर पर नाराजगी दिखाई।

    जहां फॉल सीलिंग टूटी थी, वहां से पानी टपक रहा था। टूटी हुई कुर्सियों और पुरानी फाइलों व किताबों आदि के ढेर को हटाने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने यूं झाडू पकड़ ली और कार्यालय के साथ पूरे आईएसबीटी परिसर में झाडू लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक चलने वाले इस स्वच्छता अभियान के तहत पहले दो दिन सरकारी कार्यालयों की सफाई होनी है। इसलिए सीएम अपने सरकारी कार्याय का निरीक्षण करने पहुंच गई। सीएम ने आईएसबीटी परिसर में यात्रियों के लिए लगी टूटी कुर्सियों को बदलने और कार्यालय में पुराने जर्जर पंखे को भी बदलने के निर्देश दिए।

    सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता अभियान तब सफल होता है, जब हम खुद पहल करें। दिल्ली को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि नागरिक कर्तव्य है। और अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर दिल्ली को कूड़े से मुक्त करें।

    सीएम ने कहा कि प्रभावी स्वच्छता के लिए ई-वेस्ट और कबाड़ के निस्तारण की प्रक्रिया को सरल और तेज़ बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम केवल सफाई तक सीमित न रहें, बल्कि कार्यस्थलों में भी इसे प्रभावी रूप से अपनाएं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार का हर विभाग इस विशेष स्वच्छता अभियान में पूरी शक्ति और प्रतिबद्धता के साथ जुटा हुआ है। सीएम के साथ ही महापौर राजा इकबाल सिंह दक्षिणी दिल्ली में चलाए गए सफाई अभियान में पहुंच गए। यहां पर ग्रीन पार्क से लेकर आईआईटी और भाटी माइंस तक चलाए गए 10 किलोमीटर तक स्वच्छता अभियान में सड़कों के किनारे पड़ी गदंगी को साफ किया।

    निगमायुक्त अश्वनी कुमार मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय और महापौर ने खुद कूड़ा उठाकर वाहनों में डाला। यहां पर करीब चार घंटे तक निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान किया।

    महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि इस अभियान में आवासीय कालोनियों, बाज़ारों, औद्योगिक क्षेत्रों, स्कूलों, कालेजों, झुग्गी बस्तियों, सार्वजनिक शौचालयों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में गहन सफाई अभियान शामिल होंगे।

    अधिकारियों को नहीं थी भनक

    वैसे तो एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर स्वच्छ रहता है लेकिन जगह-जगह फाइलों के ढेर से हो रही गंदगी अब अधिकारियों और कर्मचारियों को परेशान करने लगी है। स्वच्छता अभियान के तहत चूंकि सरकारी कार्यालयों की सफाई होनी थी इसलिए चार बजे शाम को महापौर अचानक 17वीं मंजिल में विधि विभाग के दफ्तर पहुंच गए।

    महापौर के अचानक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। महापौर ने एक स्थान जहां पर फाइलों का ढेर लगा रखा था और पुराने कंप्यूटर पड़े हुए थे वहां पर स्वयं सफाई की।

    साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस स्थान को खाली कर कर्मचारियों और अधिकारियों को बैठने के लिए स्थान बनाए। यहां पर करीब 1500 फाइलें कूड़े की ढेर की तरह पड़ी थी।