दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगी बिजली तारों के जंजाल से मुक्ति; CM रेखा गुप्ता का एलान
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में बिजली की तारों को भूमिगत करने के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इस परियोजना से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बेहतर होगी और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। सरकार ने इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा है। क्षेत्र में विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई और नई परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग के बीएच (पूर्व) ब्लॉक में बिजली की ऊपरी तारों को भूमिगत (अंडरग्राउंड) करने के पहले पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना को लगभग तीन महीने की अवधि में पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह एक शुरुआत है, दिल्ली सरकार की योजना है कि इस पायलट प्रोजेक्ट को दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी जल्द लागू किया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये बजट निर्धारित किया है। दिल्ली को तारों के जंजाल से जल्द मुक्ति मिलेगी। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री आशीष सूद भी उपस्थित रहे।
नागरिकों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जाएगा
बीएच-ब्लाक कॉलोनी, जनता फ्लैट्स में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज शुरू इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत ओवरहेड वायरिंग को भूमिगत किया जा रहा है, इस कार्य से न केवल दिल्ली की सुंदरता को निखारा जाएगा, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जाएगा।
यह तकनीकी विकास के साथ-साथ एक स्पष्ट विजन का प्रतीक है, जिससे राजधानी की ऊर्जा व्यवस्था अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बन सकेगी। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत क्षेत्र में 23 नए डबल सोर्स फीडर पिलर बाक्स लगाए जाएंगे, जो बिजली आपूर्ति को अधिक विश्वसनीय बनाएंगे। क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइटों के लिए जीआई ऑक्टागोनल पोल और सीसीएमएस स्विच लगाए जाएंगे, जिससे रात में रोशनी की गुणवत्ता में सुधार होगा।
इस पूरी योजना के कार्यान्वयन के बाद नागरिकों को हर मौसम में निर्बाध और 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। इस अवसर पर टाटा पावर-डीडीएल के सीइओ द्विजदास बसाक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- 5500 परिवार लाभान्वित होंगे इस पायलट प्रोजेक्ट से
- 8.07 करोड़ रुपये खर्च होंगे इस प्रोजेक्ट पर
- 05 किलोमीटर लंबी एचटी व एलटी ओवरहेड तार हटेंगी
- 10 किलोमीटर में भूमिगत एलटी (440 वाट) और 1.2 किलोमीटर एचटी (11 किलो वाट) नेटवर्क बिछाया जाएगा।
विकास कार्यों की समीक्षा और उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की और कई परियाेजनाओं का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने कनिष्का अपार्टमेंट के सी और डी ब्लाक में 23.48 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही बाउंड्री वॉल निर्माण परियोजना का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि बीएच (पूर्व ) शालीमार बाग में नई नालियों के निर्माण का कार्य 10 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसी तरह सहीपुर गांव में नई सीवर लाइन बिछाई जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत भी 10 लाख रुपये है।
इसके अतिरिक्त सहीपुर क्षेत्र में एक नया चौपाल पर आरोग्य मंदिर प्रस्तावित किया गया है। वहीं, सहीपुर जोड़ में भी विकास कार्य प्रगति पर है, जिसकी लागत 10 लाख रुपये निर्धारित की गई है। सहीपुर पार्क की बाउंड्री वाल के निर्माण के लिए भी कार्यादेश जारी कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।