Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम नागरिकों के लिए लाल किला 15 अगस्त तक बंद, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां तेज; सुरक्षा बढ़ाई गई

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 06:23 PM (IST)

    देश 79वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ की तैयारी कर रहा है। लाल किले पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है जिसके चलते 19 जुलाई से यह आम नागरिकों के लिए अस्थायी रूप से बंद है। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के ध्वजारोहण के बाद ही प्रवेश मिलेगा। दिल्ली पुलिस और सेना तैयारियों में जुटी है। पर्यटकों से 15 अगस्त के बाद लाल किला देखने की योजना बनाने का आग्रह किया गया है।

    Hero Image
    आम नागरिकों के लिए लाल किला 15 अगस्त तक बंद।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। देश की आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ की तैयारियां जोरों पर हैं। हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य आयोजन स्थल ऐतिहासिक लाल किले में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में 19 जुलाई से आम नागरिकों के लिए लाल किला अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह प्रतिबंध 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्वजारोहण और राष्ट्रीय संबोधन के बाद हटेगा। लाल किले में इन दिनों दिल्ली पुलिस, सेना के जवान और प्रशासनिक अधिकारी मिलकर कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।

    जगह-जगह बांस की बल्लियों से बैरिकेडिंग की गई

    सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने के लिए जगह-जगह बांस की बल्लियों से बैरिकेडिंग की गई है, प्लास्टिक के टेंट लगाए जा रहे हैं और कार्यक्रम स्थल पर वीआईपी मेहमानों के बैठने के लिए कुर्सियां भी मंगाई जा चुकी हैं। साथ ही, ऐतिहासिक धरोहरों की सफाई, पार्कों की साज-सज्जा और मैदान की साफ-सफाई का काम भी युद्धस्तर पर जारी है।

    दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने जानकारी दी कि सुरक्षा कारणों और तैयारियों को देखते हुए हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस से लगभग एक महीने पहले ही आम नागरिकों की एंट्री पर रोक लगा दी जाती है। बावजूद इसके कई लोग जानकारी के अभाव में लाल किला घूमने पहुंच रहे हैं और प्रवेश न मिलने पर उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।

    15 अगस्त के बाद लाल किला आने के निर्देश

    ऐसी ही एक पर्यटक गीता महेश्वरी ने बताया मैं अपने पति और बेटे के साथ छुट्टी मनाने दिल्ली आई थी और सोचा था कि लाल किले की भव्यता देखेंगे, लेकिन हमें मालूम ही नहीं था कि यह आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है।

    वहीं इस दौरान दिल्लीवासियों और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और लाल किला केवल 15 अगस्त के बाद ही देखने की योजना बनाएं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के इंद्रप्रस्थ में रात गूंजी गोलियां, इरानी गैंग के दो बदमाश मुर्तजा और सिराज अली मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार