Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई, 15 अगस्त तक पार्सल सेवा बंद

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 07:01 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 12 से 15 अगस्त तक पार्सल सेवा बंद रहेगी। नई दिल्ली पुरानी दिल्ली हजरत निजामुद्दीन आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों पर पार्सल की बुकिंग और डिलीवरी नहीं होगी। सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।

    Hero Image
    15 अगस्त तक रेलवे स्टेशनों पर पार्सल सेवा बंद।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशनों सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। नई दिल्ली सहित राजधानी के अन्य रेलवे स्टेशनों पर पार्सल सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य क्षेत्रीय रेलवे को भी 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली के लिए पार्सल की बुकिंग नहीं करने को कहा गया है। अखबार व पत्रिका को इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है।

    15 अगस्त तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल व दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर पार्सल सेवा बंद रहेगी।

    चार दिनों तक न तो पार्सल की बुकिंग होगी और न किसी अन्य स्टेशन से भेजा गया सामान यहां उतारा जाएगा। इस दौरान प्लेटफार्म पर पार्सल का कोई सामान नहीं रखा जाएगा। यात्री अपने साथ ट्रेन में समान ले जा सकते हैं।

    दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर पार्सल में भेजे जाने वाले सामान की स्कैनिंग की व्यवस्था नहीं है। इसे ध्यान में रखकर पार्सल सेवा बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

    सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान भी जगह-जगह तैनात किए गए हैं। स्टेशन परिसर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली का पहला पूर्ण NABH मान्यता प्राप्त केंद्रीय अस्पताल बना RML