Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली का पहला पूर्ण NABH मान्यता प्राप्त केंद्रीय अस्पताल बना RML

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 06:40 PM (IST)

    अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान और आरएमएल अस्पताल को पूर्ण एनएबीएच मान्यता मिली है जिससे यह दिल्ली का पहला केंद्रीय अस्पताल बन गया है। निदेशक डाॅ. अशोक कुमार ने बताया कि यह मान्यता 566 मानकों पर खरा उतरने के बाद मिली है। अस्पताल रोगी देखभाल और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। अस्पताल के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

    Hero Image
    पूर्ण एनएबीएच मान्यता वाला दिल्ली का पहला केंद्रीय अस्पताल बना आरएलएम।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान और आरएमएल अस्पताल में 1500 बेड हैं। लगभग सात हजार मरीज रोजाना ओपीडी में पहुंचते हैं और 250 के आस-पास भर्ती भी होते हैं।

    इमरजेंसी में भी प्रतिदिन 150 से 250 मरीज आते हैं। अस्पताल की चिकित्सीय देखभाल की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है, जिसका परिणाम है कि हाल ही में इसे पूर्ण एनएबीएच की मान्यता मिली।

    अस्पताल के निदेशक प्रो. डाॅ. अशोक कुमार ने मंगलवार को अब तक के सुधारों और प्रयासों को साझा किया। उन्होंने दावा किया कि अब आरएमएल पूर्ण एनएबीएच मान्यता वाला दिल्ली का पहला केंद्रीय अस्पताल बन गया है।

    उन्होंने कहा कि डाॅक्टर से लेकर मेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों को लगातार प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि रोगी देखभाल और सुरक्षा उच्चतम राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाए रखने में मदद मिले।

    मौजूदा सेवा पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के साथ ही इसे समय-समय पर परिष्कृत भी किया जाएगा, ताकि इसे आदत में शामिल किया जा सके।

    चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. विवेक दीवान ने रोगी सुरक्षा, नैदानिक प्रोटोकाल और सेवा वितरण में सुधार के लिए एनएबीएच प्रक्रिया के महत्व पर जोर दिया।

    वहीं क्वालिटी एवं एक्रिडिटेशन कमेटी के अध्यक्ष प्रो. डाॅ. समीक भट्टाचार्य ने बताया कि एनएबीएच मान्यता के लिए चार वर्ष पहले पहल शुरू हुई।

    दो वर्ष पहले एंट्री लेवल की मान्यता मिली। सभी 36 विभाग और कुल 15 भवनों का एनएबीएच कमेटी ने चार दिन तक निरीक्षण किया।

    सामान्य से लेकर आपात स्थितियों में डाॅक्टरों से लेकर नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों तक के रिस्पांस व टाइमिंग को जांचा-परखा।

    कुल 566 मानकों को नीति, दस्तावेजीकरण और क्रियान्वयन की कसौटी आडिट करने के बाद यह मान्यता दी है।

    इस अवसर पर एबीवीआईएमएस की डीन डाॅ. आरती मारिया, क्वालिटी एवं एक्रिडिटेशन कमेटी की नोडल डाॅ. पारुल गोयल आदि रहीं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव, सुबह 11 बजे तक बंद रहेंगे कई मार्ग

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें