नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करने की कवायद, कई स्टेशनों को टर्मिनल के रूप में किया जा रहा विकसित
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। बिजवासन में एक नया टर्मिनल बन रहा है और आदर्श नगर व तुगलकाबाद स्टेशनों को भी टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा। कुछ ट्रेनों को आनंद विहार और पुरानी दिल्ली स्थानांतरित किया जा रहा है। इन योजनाओं से स्टेशन के पुनर्विकास में मदद मिलेगी और भविष्य की ज़रूरतों को पूरा किया जा सकेगा।

संतोष कुमार सिंह, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित यहां के अन्य रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ संभालना बड़ी चुनौती है। इसे ध्यान में रखकर राजधानी के कई स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है जिससे कि कुछ ट्रेनों का संचालन वहां से किया जा सके।
बिजवासन में नया रेल टर्मिनल बनाया जा रहा है। अगले वर्ष तक इसके शुरू होने की संभावना है। इसके साथ ही राजधानी में आदर्श नगर और तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन को टर्मिनल बनाने का निर्णय लिया गया है। इसे मूर्त रूप देने की तैयारी शुरू हो गई है।
आनंद विहार और पुरानी दिल्ली स्थानांतरित करने का निर्णय
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का बोझ कम करने के लिए हाल ही में यहां से चलने वाली छह ट्रेनों को आनंद विहार टर्मिनल व पुरानी दिल्ली स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। नई दिल्ली का पुनर्विकास का काम भी शुरू होने वाला है। इस कारण यहां से बड़ी संख्या में ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर स्थानांतरित करना होगा। यह काम चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन के साथ ही आनंद विहार टर्मिनल से भी काफी संख्या में ट्रेनों का संचालन होता है।
नए टर्मिनल विकसित करने होंगे
इस स्थिति में नए टर्मिनल विकसित करने होंगे। यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के समय ट्रेन संचालन में सुविधा होने के साथ ही भविष्य की आवश्यकता के लिए भी जरूरी है। इसे ध्यान में रखकर आदर्श नगर और तुगलकाबाद को कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकिसत करने की योजना है।
दिल्ली रेल मंडल ने हाल ही में इसका विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर आरएलडीए को भेजा है। आरएलडीए प्रस्ताव का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट देगा उसके अनुसार निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयार की जाएगी। आदर्श नगर टर्मिनल पर 118 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान।
प्रस्ताव के अनुसार यहां दो अतिरिक्त प्लेटफार्म, तीन स्टेबलिंग लाइन (रेक खड़ा करने के लिए) बनेगा। वहीं, तुगलकाबाद में दो अतिरिक्त प्लेटफार्म, दो वाशिंग लाइन और दो स्टेबलिंग लाइन बनाने की योजना है। इसके खर्च का आकलन किया जा रहा है।
शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास
दिल्ली-अंबाला रेल खंड पर स्थित आदर्श नगर स्टेशन से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर की ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। वहीं, नई दिल्ली-पलवल रेलखंड पर स्थित तुगलकाबाद स्टेशन से पश्चिम व दक्षिण दिशा के ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास होगा जिससे कि नई दिल्ली के पुनर्विकास कार्य को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।