मंगोलपुरी में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, अस्पताल और पार्किंग से 5 बाइक-स्कूटी बरामद, पिस्टल भी जब्त
दिल्ली के मंगोलपुरी में पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइकों को अस्पतालों पार्कों और पार्किंग में छिपाकर ग्राहकों को बेचता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइकें बरामद की हैं जिनमें दो स्कूटी भी शामिल हैं। आरोपी नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करता था।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दोपहिया वाहनों की चोरी कर अस्पताल, पार्क और पार्किंग में छिपाने के बाद ग्राहकों से बेचने वाले एक शातिर चोर को मंगोलपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल, मंगोलपुरी स्थित एफ-2 ब्लाॅक की पार्किंग और एच-ब्लाॅक स्थित बापू पार्क से चोरी की दो स्कूटी समेत पांच बाइक बरामद की है। वहीं, आरोपित जिस बाइक को चला रहा था, वह पश्चिम विहार से चोरी हुई थी। आरोपित से एक पिस्टल भी बरामद की है।
अचानक यू-टर्न ले लिया
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 12 अगस्त को मंगोलपुरी के एसीपी मुरारी लाल और एसएचओ मंगोलपुरी जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में वाहन चोरों को पकड़ने के लिए पिकेट टीम का गठन किया गया। जिसे मंगोलपुरी मेट्रो स्टेशन के पास तैनात किया गया। टीम ने देर रात पीरागढ़ी चौक की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को आते देखा। पुलिस को देखते ही बाइक सवार ने अचानक यू-टर्न ले लिया, लेकिन संतुलन खोकर सड़क पर गिर पड़ा।
कई वाहनों की चोरी की
शक होने पर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार को मौके पर ही काबू कर लिया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान मंगोलपुरी थाने के हिस्ट्रीशीटर सुलेमान उर्फ चिल्ली के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई। बाइक चोरी की पाई गई। आरोपित सुलेमान ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए, उसने कई वाहनों की चोरी की है।
आरोपित की निशानदेही
चोरी की बाइक व स्कूटी को अस्पताल, पार्किंग और पार्क में छिपा देता है। फिर बाद में ग्राहकों को तलाशने के बाद बेच देता है। आरोपित की निशानदेही पर संजय गांधी अस्पताल की पार्किंग से दो चोरी की रायल एनफील्ड बुलेट और हीरो स्प्लेंडर प्लस बरामद की। मंगोलपुरी स्थित एफ-2 ब्लाॅक से एक होंडा एक्टिवा स्कूटी और बापू पार्क से टीवीएस स्कूटी और पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।