Delhi Crime: नरेला में युवक की हत्या कर शव जलाने की कोशिश, दिल्ली में इस महीने 11 मर्डर
दिल्ली के नरेला में एक 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव अर्धजला हुआ मिला। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान कपिल दहिया के रूप में हुई। पुलिस को आपसी रंजिश में हत्या का शक है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एक महीने में दिल्ली में 11 हत्याएं हुई हैं।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय एक युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक का शव अर्धजले हालत में है। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आपसी रंजिश में हत्या करने का शक जताया है। मृतक की शिनाख्त कपिल दहिया के रूप में हुई है। पुलिस मृतक के परिवार वालों से पूछताछ कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों का पता लगानेमें जुटी हुई है।
युवक का अर्धजला शव पड़े होने की जानकारी मिली
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामीने बताया कि रविवार सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस को भारत माता स्कूल के पीछे जंगल में एक युवक का अर्धजला शव पड़े होने की जानकारी मिली। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पाया कि मुख्य सड़क से करीब 10 मीटर अंदर भारत माता स्कूल के पीछे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा है।
शव से करीब 150 मीटर आगे एक बुलेट बाइक पड़ी है। शव आंशिक रूप से जली हुई हालत में था। पुलिस ने तुरंत क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने वहां छानबीन करने के बाद साक्ष्य हासिल किए। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मृतक की शिनाख्त 20 वर्षीय कपिल दहिया के रूप में
पुलिस जांच में मृतक की शिनाख्त 20 वर्षीय कपिल दहिया के रूप में हुई। वह अपने पिता महिपाल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्वतंत्र नगर नरेला में रहता था। जिसने ओपन से 12 वीं कक्षा की परीक्षा दिया था, जिसमें उसे कम्पाटमेंट आया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि कपिल का कुछ दिन पहले इलाके में रहने वाले कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था।
पुलिस आशंका जता रही है कि रंजिश में उसकी हत्या की गई है। पुलिस मृतक के परिवार वालों और दोस्तों से कपिल के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस घटनास्थल से लेकर आस पास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है ताकि आरोपितों के बारे में जानकारी मिल सके।
एक महीने में 11 लोगों की हुई हत्या
- 01 जून- बवाना में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की हत्या कर दी
- 02 जून- जमीनी विवाद में अलीपुर में एक प्रोपर्टी डीलर के सिर में गोली मारकर हत्या, फिर शव को जलाने की कोशिश
- 10 जून- अशोक विहार में अमित नाम के युवक की चाकू गोदकर हत्या
- 10 जून-दक्षिण रोहिणी थाना क्षेत्र में क्लब में पैर टकराने के विवाद में 13 वर्षीय नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या
- 11 जून-स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या
- 13 जून- बवाना में मानसिक रूप से बीमार 17 वर्षीय नाबालिग को सड़क पर पटककर की हत्या
- 17 जून- जहांगीरपुरी में स्कूटी चलाने को लेकर हुए विवाद में पीयूष नाम के युवक की चाकू गोदकर हत्या
- 26 जून- अमन विहार में चाकू गोदकर युवक की हत्या
- 27 जून- बवाना के नांगल ठाकरान में मार्निंग वाक कर रहे दीपक नाम के शख्स को गोली मारकर हत्या
- 29 जून- होलंबी कलां में घर में सो रहे एक युवक की गला रेतकर हत्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।