DDA का कमाल! सड़क से दो फुट ऊंची उठा दी सीवरलाइन, फंस रही हैं लो-फ्लोर बसें; पलट रही ई-रिक्शा
रोहिणी सेक्टर-22 में सोलंकी काम्प्लेक्स के पास सीवर लाइन डालने से यातायात बाधित हो गया है। सड़क के बीचों-बीच उठी सीवर लाइन से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है खासकर लो-फ्लोर बसें फंस रही हैं। कई ई-रिक्शा पलटने से लोग घायल भी हो रहे हैं। स्थानीय लोग समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी सेक्टर-22 को सुल्तानपुरी टर्मिनल से जोड़ने वाली डीडीए की 100 फुटा रोड पर सोलंकी कॉम्प्लेक्स के पास सड़क के बीचो-बीच सीवर लाइन डाली गई है। सड़क से करीब दो फुट तक उठी सीवर लाइन से होकर वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है। खासकर लो-फ्लोर बसें सीवर लाइन के ऊपर आते ही फंस रही है। जिससे न तो बस पीछे ही हो पाती और नहीं आगे ही जा पाती है।
वहीं, दूसरी तरफ कई ई-रिक्शा पलटने से लोग घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर लाइन सड़क के नीचे इस गहराई के साथ डाली जाए कि इस हिस्से में इतनी ऊंची सड़क न हो।
रोहिणी सेक्टर-21 से गुजरने वाली मुख्य सीवर लाइन में डाली गई
करीब तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क पर रमेश एन्क्लेव के सामने सोलंकी कॉम्प्लेक्स के पास किराड़ी की ओर से आ रहे नाले का पानी ओवरफ्लो होकर बहता रहता है। नाले का पानी सड़क न आए, ऐसे में सिंचाई बाढ़ नियंत्रण विभाग और डीडीए की आपसी तालमेल के बाद यहां नाले से एक सीवर लाइन रोहिणी सेक्टर-21 से गुजरने वाली मुख्य सीवर लाइन में डाली गई है। ताकि नाले का पानी ओवरफ्लो होकर पानी मुख्य सड़क पर न जमा हो।
ऐसा करने से नाले का पानी नियमित रूप से अब रोहिणी के सीवर लाइन में जा रहा है। ऐसे में नाले का पानी भी अब मुख्य सड़क पर नहीं आ रहा है। लेकिन अब सीवर लाइन डलने से वाहनों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। वहीं, रोहिणी सेक्टर-22 स्थित बस टर्मिनल से निकले वाली लो फ्लोर बसें अब यहां से मुश्किल से ही निकल पा रही है।
बस यहां सीवरलाइन के ऊपर से गुजरते ही फंस गई
बसें सीवरलाइन के ऊपर पहुंचते नीचे का हिस्सा छूने के कारण बसें न तो आगे ही जा पाती है और नहीं पीछे ही हो पाती है। शनिवार को भी एक बस यहां सीवरलाइन के ऊपर से गुजरते ही फंस गई। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बस यहां से आगे खींचकर निकाली गई। इस दौरान बस के नीचे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। लोग डीडीए अधिकारी से इसपर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।