Delhi News: कश्मीरी गेट बस अड्डे की पार्किंग पड़ रही महंगी, पंजाब रोडवेज ने बाहर तलाशी जगह
पंजाब रोडवेज ने कश्मीरी गेट ISBT के महंगे पार्किंग शुल्क से बचने के लिए शास्त्री पार्क में नगर निगम की पार्किंग को अड्डा बनाया है। यहां प्रति बस 100 रुपये में पांच घंटे तक पार्किंग की सुविधा है। कश्मीरी गेट पर 25 मिनट के 590 रुपये लगते थे जिससे बचने के लिए रोडवेज ने यह विकल्प चुना। शास्त्री पार्क में चालकों के लिए विश्राम स्थल भी बनाया गया है।

शुजाउद्दीन, पूर्वी दिल्ली। कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे के अधिक पार्किंग शुल्क से बचने के लिए पंजाब रोडवेज ने सस्ता और अच्छा विकल्प तलाश लिया है। शास्त्री पार्क में नगर निगम की पार्किंग को पंजाब रोडवेज ने अड्डा बनाया है। इसमें मात्र 100 रुपये प्रति बस शुल्क लगता है। इतने खर्चे पर पांच घंटे तक बस खड़ी कर सकते हैं।
पंजाब के विभिन्न शहरों से लंबे सफर के बाद यात्रियों को कश्मीरी गेट बस अड्डे के बाहर उतारने के बाद चालक और परिचालक निगम की पार्किंग का रुख कर लेते हैं। वहीं पार्किंग में कुछ घंटे सुस्ता कर अपनी थकान उतारते हैं, फिर यहां से बस अड्डे के अंदर जाकर सवारियां लेकर निकल जाते हैं।
कितने मिनट का कितना चार्ज?
कश्मीरी गेट समेत अन्य अड्डों में बसों की भीड़ को कम करने के लिए दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के निर्देश पर पिछले साल दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (डीटीआइडीसी) ने अड्डे में 25 मिनट बस खड़ी करने के 590 रुपये वसूलने शुरू कर दिए थे।
25 मिनट से ऊपर होते ही 50 रुपये पांच मिनट के हिसाब से अतिरिक्त देने पड़ते हैं। इस हिसाब से एक बार बस अंदर घुसी और चालक-परिचालक दो से तीन घंटे सुस्ताने चले गए तो रोडवेज को 1700 से 2400 रुपये तक का भुगतान बनता था।
लंबी दूरी की बसों के चालक-परिचालक के यह मुमकिन नहीं कि वह कश्मीरी गेट बस अड्डे में घुसते ही चंद मिनटों में बस भरकर दोबारा से यात्रा पर निकल पड़ें। ऐसे में कश्मीरी गेट बस अड्डे के अंदर बस खड़ी कर उनके लिए सुस्ताना अधिक पार्किंग शुल्क के चलते नुकसानदायक साबित हो रहा था।
इस समस्या का हल खोजते हुए पंजाब रोडवेज ने शास्त्री पार्क क्षेत्र में जग प्रवेश अस्पताल के पास डीडीए की जमीन पर निगम की अधिकृत पार्किंग को अपना नया अड्डा बना लिया है। यह पार्किंग बस अड्डे से पांच किलोमीटर दूरी पर है।
एक वक्त में पार्किंग में रोडवेज की करीब दस बसें खड़ी रहती हैं। 24 घंटे में करीब 55 बसें पंजाब से यहां आती हैं। रोडवेज बस चालकों व परिचालकों के लिए यहां एक टीन शेड में विश्राम स्थल बनाया है। जहां वह नहाने के साथ खाना खाने व आराम करने के साथ फोन चार्ज कर सकते हैं।
पार्किंग में मौजूद रोडवेज के बस चालकों ने कहा कि हर एक विभाग चाहता है उसे ज्यादा राजस्व हाे। लेकिन बस अड्डे में शुल्क बढ़ने से रोडवेज को घाटा हो रहा था। अधिक शुल्क से बचने के लिए गर्मी में सड़कों पर बसें लेकर खड़े रहते थे। यातायात पुलिस चालान कर देती थी और जाम लगने से अन्य वाहन चालक लड़ते थे।
कश्मीरी गेट बस अड्डे में पंजाब रोडवेज के इंचार्ज अमरजीत सिंह ने बताया कि अब बस अड्डे पर 25 मिनट के 590 रुपये का भुगतान ही करना पड़ता है। उसके ऊपर लगने वाले 1200 से 1800 रुपये प्रति बस बच रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।