Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MCD Committees Election: विशेष समितियों के आज होंगे चुनाव, BJP के पास बहुमत फिर भी AAP ने उतारे उम्मीदवार

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 06:30 AM (IST)

    दिल्ली नगर निगम की तदर्थ और विशेष समितियों के चुनाव आज से शुरू हो गए हैं। भाजपा के पास बहुमत होने से उसकी जीत तय मानी जा रही है लेकिन आप द्वारा प्रत्याशी उतारे जाने से मुकाबला रोचक हो गया है। भाजपा ने अपने पार्षदों को पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आदेश दिया है वहीं आप ने भी अपने पार्षदों से चुनावों में मौजूद रहने को कहा है।

    Hero Image
    विशेष समितियों का चुनाव आज, देर तक तैयारी करते रहे दल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की तदर्थ और विशेष समितियों के चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। दो दिन चलने वाली इस चुनाव प्रक्रिया में आज 12 विशेष समितियों के चुनाव होंगे। जबकि शेष 11 तदर्थ कमेटियों के चुनाव बृहस्पतिवार को होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव में समितियों के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन चुनने की प्रक्रिया पूरी होगी। हैरानी की बात है कि भाजपा के पास तो सभी कमेटियों में बहुमत है ऐसे में उसका सभी कमेटियों प्रत्याशियों का जीतना तय माना जा रहा है लेकिन आप द्वारा बहुमत न होने के बाद भी प्रत्याशी उतारे जाने से मामला रोचक हो गया है।

    अगर, किसी एक कमेटी में बाजी पलट जाए इसकी आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि समितियों में भाजपा के पास सदस्यों की संख्या एक या दो सदस्य की ही ज्यादा है। अगर, एक भी समिति में कोई सदस्य अनुपस्थित रहता या गलत वोट कर देता है तो बाजी पलट सकती है।

    ऐसे में अपनी -अपनी सत्ता काबिज करने के लिए भाजपा से लेकर आम आदमी पार्टी दोनों दल देर रात तक तैयारी में जुटे रहे। भाजपा ने सभी समितियों के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के प्रत्याशियों से मुख्यालय में मुलाकात की तो वहीं शाम को प्रदेश भाजपा कार्यालय में सभी पार्षदों की हुई बैठक में चुनाव में एकजुट होकर मतदान करने की भी अपील की गई।

    भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने सभी पार्षदों को पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आदेश दिया है। अगर, किसी सदस्य ने कोई भी गलती या धोखा देने की कोशिश की तो उसके खिलाफ पार्टी सख्त कार्रवाई कर सकती है।

    वहीं, आप ने भी अपने सभी पार्षदों से बातचीत की है और चुनावों में मौजूद रहने के लिए कहा है। चुनावों को लेकर नेता सदन प्रवेश वाही ने कहा कि भाजपा के पास सभी कमेटियों में बहुमत है।

    दो दिन होने वाले चुनाव में हम सभी समितियों में जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है। हमारे सदस्य पार्टी के दिशा-निर्देश करने के लिए जाने जाते हैं।