Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: पुरानी रंजिश में बड़े भाई को मारने आए बदमाशों ने छोटे भाई की चाकू मारकर की हत्या

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 09:42 PM (IST)

    दिल्ली के नबी करीम इलाके में पुरानी दुश्मनी के चलते पांच युवकों ने बाली उर्फ बंसी नामक एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। मृतक के भाई सोनू की आरोपितों से स्कूटी और युवती को लेकर पुरानी रंजिश थी। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दिल्ली में पुरानी रंजिश में बड़े भाई को मारने आए बदमाशों ने छोटे भाई की चाकू मारकर की हत्या।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले के नबी करीम इलाके में रविवार रात पुरानी रंजिश के चलते पांच युवकों ने चाकुओं से वार कर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान नबी करीम कुतुब चौक के बाली उर्फ बंसी के रूप में हुई है, जो पालिक बाजार में कपड़े बेचने का काम करता था। बंसी विवाहित था और उसके परिवार में पत्नी के अलावा दस माह का एक मासूम बेटा भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वारदात के पीछे बंसी के बड़े भाई सोनू की युवकों से पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, सोनू का आरोपितों से पहले स्कूटी खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद हुआ था। इसके अलावा, एक युवती से विवाह को लेकर भी दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ गई थी। इस रंजिश के चलते आरोपितों ने सोनू को मारने की साजिश रची थी।

    आराेपितों की पहचान परवेश उर्फ रिशि, पंकज उर्फ काके, आशु, शिवा और अजय के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए परवेश, पंकज और अजय को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ कर अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।

    उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, रविवार रात करीब 11:30 बजे नबी करीम थाना पुलिस की टीम को झगड़े की सूचना मिली थी। पुलिस को जांच में पता चला कि पांच बदमाश सोनू को ढूंढते हुए इलाके में पहुंचे थे। झगड़े के दौरान आरोपितों ने सोनू पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया।

    इसी बीच, मौके पर मौजूद उसका छोटा भाई बंसी भी आरोपितों के सामने आ गया। हमलावरों ने सोनू को छोड़कर बंसी को निशाना बना लिया और चाकुओं से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग बंसी को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हमला पूरी तरह योजनाबद्ध था और हमलावरों का लक्ष्य सोनू था, लेकिन बंसी उनके हत्थे चढ़ गया और उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था, संदिग्धों पर रखी जा रही कड़ी नजर