Weather Updates: दिल्ली-NCR में आज भी बरसे बादल, बारिश को लेकर IMD ने दिया बड़ा अपडेट
दिल्ली में बुधवार को भी हल्की से तेज बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार से वर्षा कम होने और तापमान बढ़ने का अनुमान जताया है। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का एक्यूआइ 67 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में है। New Delhi City news.

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच बुधवार को भी राजधानी में कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा का दौर जारी रहा। लेकिन बृहस्पतिवार से वर्षा थोड़ी कम होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होने की संभावना है।
इस बीच बुधवार को भी मौसम थोड़ा सुहाना ही बना रहा। बादलों की लुकाछिपी के बीच दिन भर में धूप निकली तो बादल भी बरसे। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 100 से 72 प्रतिशत रहा।
जिन इलाकों में वर्षा हुई, उनमें मध्य दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली शामिल हैं। शाम साढ़े पांच बजे तक सफदरजंग पर 15.0 मिमी, पालम में 0.8 मिमी, लोधी रोड पर 17.8 मिमी, रिज क्षेत्र में 0.2 मिमी, राजघाट में 7.5 मिमी, पूसा, मयूर विहार और आयानगर में 1.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।
मौसम विभाग की मानें तो बृहस्पतिवार को भी बादल तो छाए रहेंगे लेकिन वर्षा हल्की ही रहने के आसार हैं। तापमान सामान्य के आसपास रहेगा। अलबत्ता, उमस भरी गर्मी थोड़ा बहुत परेशान कर सकती है।
दूसरी तरफ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 67 रहा, जो ''संतोषजनक'' श्रेणी में है। हाल फिलहाल इसके इसी श्रेणी में बने रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की सड़कों के विकास के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने केंद्र सरकार से मांगे 1500 करोड़ रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।