Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी से AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने की मुलाकात, दिया समर्थन

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:54 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने उपराष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात की और उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने की घोषणा की। केजरीवाल ने रेड्डी को एक प्रेरणादायक व्यक्ति बताया और कहा कि उनका निष्पक्ष रिकॉर्ड उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाता है। रेड्डी ने उपराष्ट्रपति पद की निष्पक्षता पर जोर दिया।

    Hero Image
    विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करेगी आप : केजरीवाल

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात की। उन्हाेंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बी सुदर्शन रेड्डी, जिन्होंने बृहस्पतिवार को ही शीर्ष विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया था, बाद में केजरीवाल से उनके आवास पर मिले। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने रेड्डी को प्रेरक व्यक्ति बताया, जिनका निष्पक्ष रिकार्ड उन्हें इस उच्च संवैधानिक पद के लिए उपयुक्त बनाता है।

    बैठक के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि देश के हालात, चुनाव के गणित और आगे की रणनीति पर हमारी लंबी चर्चा हुई। हम सभी न्यायमूर्ति रेड्डी (सेवानिवृत्त) को उपराष्ट्रपति चुनाव जिताने की कोशिश करेंगे।"

    उन्होंने कहा, "जस्टिस रेड्डी का न्यायिक जीवन बेहद प्रेरणादायक है क्योंकि उन्होंने देश के हित में कई निष्पक्ष फैसले दिए हैं। ऐसा व्यक्ति उपराष्ट्रपति पद के लिए मददगार साबित होगा और मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि वे पार्टी से जुड़ाव को दरकिनार करके उन्हें वोट दें।"

    बाद में एक्स पर एक पोस्ट में, आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि उनकी पार्टी रेड्डी की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी। केजरीवाल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए, रेड्डी ने कहा कि उपराष्ट्रपति का पद निष्पक्ष रहना चाहिए।

    उन्होंने कहा, "मैं किसी राजनीतिक दल का व्यक्ति नहीं हूं ; उपराष्ट्रपति का पद कोई राजनीतिक पद नहीं है। यह एक उच्च संवैधानिक पद है, जिसे स्वतंत्र, निष्पक्ष और स्वायत्त होना आवश्यक है।"

    यह भी पढ़ें- जमीन के बदले नौकरी घोटाला: तेजस्वी के रिश्तेदारों ने कहा- सिर्फ पारिवारिक रिश्ते की वजह से CBI ने किया टारगेट