Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपने भविष्य के लिए सवाल पूछने पर देश का युवा लाठियां खा रहा', छात्रों के प्रदर्शन पर बोले केजरीवाल

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 09:00 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर नौकरी मांगने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर पुलिस पर छात्रों और शिक्षकों की पिटाई का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि एसएससी परीक्षाओं में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आम आदमी पार्टी समर्थन करती है। उन्होंने इसे युवाओं के सपनों पर वार बताया।

    Hero Image
    अपने भविष्य के लिए सवाल पूछने पर देश का युवा लाठियां खा रहा- केजरीवाल।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि नौकरी मांगने वाले छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। केजरीवाल ने एक्स पर एक वीडियो डालकर दिल्ली पुलिस पर छात्रों और शिक्षकों की पिटाई करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने कहा कि देश का युवा सड़क पर है, लाठियां खा रहा है, क्योंकि वो अपने भविष्य के लिए सवाल पूछ रहा है। दिल्ली में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाएं लाखों युवाओं की ज़िंदगी बदल सकती हैं, लेकिन जब प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में हो तो भरोसा कैसे बचेगा?

    आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन का किया समर्थन

    उन्होंने कहा कि दरअसल युवाओं पर ये लाठी नहीं चली, बल्कि देश के युवाओं के सपनों और उम्मीदों पर वार हुआ है। कहा कि युवा पूछ रहा है, कब तक सिस्टम उसकी मेहनत का मजाक उड़ाएगा? अब जवाब देना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी ने एसएससी की परीक्षा में गड़बड़ियों का आरोप लगा प्रदर्शन कर रहे छात्रों और शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया है।