Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी नागरिक पर हमला कर बदमाशों ने लूट लिए आईफोन, पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार

    By rais rais Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 29 Jun 2025 06:20 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने अमेरिकी नागरिक पर हमला कर आइफोन चुराने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान जतिन उर्फ मोगली और अक्षय बैथिनी के रूप में हुई है। जतिन पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उनके पास से हथियार बरामद किए हैं और लूटा गया आइफोन भी बरामद कर लिया है।

    Hero Image
    अमेरिकी नागरिक से आइफोन लूटने वाले दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। अमेरिकी नागरिक पर हमला कर आइफोन चुराने वाले बदमाशों को स्पेशल स्टाफ की टीम ने रविवार को आस्था कुंज पार्क में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों तरफ से तीन-तीन राउंड फायरिंग हुई। पुलिस कर्मियों की जवाबी फायरिंग में आरोपियों के दाहिने पैर में गोली लगी है। उनके पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद की। नशे के आदी बदमाशों ने लूट का आइफोन महज दो हजार रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने आइफोन भी बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी पूर्वी जिले की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों की पहचान उत्तम नगर निवासी जतिन उर्फ मोगली और कालका गढ़ी निवासी अक्षय बैथिनी के रूप में हुई है। जतिन धारदार हथियार से हमला करने के दो मामले में शामिल रहा है। वहीं अक्षय का कोई पिछला आपराधिक रिकार्ड नहीं है। उन्होंने बताया कि 26 जून को फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल, अमर कालोनी से अमेरिकी नागरिक अराडोम बेला खान के घायल होने की सूचना मिली।

    धारदार हथियार से हमला कर उसका आइफोन लूट कर भाग निकले

    घायल ने बताया कि विधि का छात्र है और दिल्ली में डिबेट कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचा है। वह ईस्ट आफ कैलाश स्थित एक होटल में रुक है। 25 व 26 जून 2025 की दरमियानी रात वह अपने दोस्त के साथ डीडीए आस्था कुंज पार्क से गुजर रहा था। नेहरू प्लेस में दो बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसका आइफोन लूट कर भाग निकले। उसके दोनों हाथ की हथेलियां फट गई हैं।

    हाथ की सर्जरी के लिए घायल को अपोलो अस्पताल में रेफर किया गया। मामला दर्ज कर केस स्पेशल स्टाफ को सौंपा गया। दोनों बदमाशों का पहचान कर ली गई। इस बीच शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात सूचना मिली कि दोनों आस्था कुंज पार्क में फिर किसी वारदात को अंजाम देने पहुंचे हैं। तड़के टीम भी वहां पहुंची और आत्मसमर्पण की चेतावनी की।

    गोली इंस्पेक्टर आरएस डागर और हेड कांस्टेबल महेंद्र को लगी

    इस पर बदमाशों ने टीम पर तीन राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली इंस्पेक्टर आरएस डागर और हेड कांस्टेबल महेंद्र की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने जतिन उर्फ मोगली और अक्षय के पैरों में गोली मारकर घायल कर दिया। उपचार के बाद अमर कालोनी थाने में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दोनों शराब व नशीले पदार्थों के आदी हैं। जतिन आसानी से पैसा कमाने के लिए मारपीट और डकैती के मामलों में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपित सुनसान जगहों जैसे पार्क, पार्किंग और सड़कों पर पैदल चलने वालों को निशाना बनाते थे।