Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू कॉलेज में ECA और खेल कोटे से दाखिलों पर उठा सवाल, दिल्ली हाई कोर्ट ने मांगा सीटों का ब्योरा

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:12 PM (IST)

    दिल्ली हाई कोर्ट ने हिंदू कॉलेज से 2025-26 के शैक्षणिक सत्र में ईसीए और खेल कोटे के तहत आरक्षित सीटों की जानकारी मांगी है। कॉलेज को निर्देश दिया कि याचिका पर अंतिम निर्णय तक एक सीट सुरक्षित रखी जाए। याचिकाकर्ता ने कॉलेज पर दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया है जिसमें खेल कोटे में अन्य खेलों को शामिल न करने का मुद्दा भी शामिल है।

    Hero Image
    डीयू के पांच प्रतिशत कोटे का पालन नहीं करने का आरोप।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू काॅलेज से 2025-26 के शैक्षणिक सत्र में Extracurricular Activity (ECA) और खेल कोटे के तहत आरक्षित सीटों की विस्तृत जानकारी मांगी है।

    न्यायमूर्ति विकास महाजन की पीठ ने लाॅन टेनिस खिलाड़ी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया।

    पीठ ने याचिकाकर्ता को अंतरिम राहत देते हुए काॅलेज प्रशासन को निर्देश दिया कि जब तक याचिका पर अंतिम निर्णय नहीं हो जाता, तब तक 2025–26 सत्र के लिए कोटे के अंतर्गत एक सीट सुरक्षित रखी जाए।

    याचिकाकर्ता रावत ने आरोप लगाया कि हिंदू काॅलेज ने दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पांच प्रतिशत ईसीए व खेल कोटा का पालन नहीं किया है।

    रावत की ओर से पेश अधिवक्ता जीतेंद्र गुप्ता ने दलील दी कि याचिकाकर्ता सीबीएसई नेशनल्स में गोल्ड मेडलिस्ट है और काॅलेज के प्रोस्पेक्टस में उल्लेखित खेल कोटे की नीति का पालन नहीं हो रहा है।

    उन्होंने दलील दी कि काॅलेज में कुल सीटों के अनुपात में कम से कम 47 सीटें ईसीए और खेल कोटे के तहत आरक्षित की जानी चाहिए थीं, लेकिन सिर्फ 20 सीटें (10 ईसीए और 10 खेल) ही आरक्षित की गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, खेल कोटे में भी केवल तीन खेलों- बास्केटबाॅल, क्रिकेट और फुटबाॅल को ही शामिल किया गया है, जबकि लाॅन टेनिस जैसे अन्य खेलों की उपेक्षा की गई है।

    यह भी पढ़ें- SC/ST एक्ट के तहत मुआवजा योजना का दुरुपयोग करने पर दिल्ली हाई कोर्ट की सख्ती, शिकायतकर्ता पर की कार्रवाई

    comedy show banner
    comedy show banner