...अपनी बात कहते-कहते भिड़ गए आतिशी और बिधूड़ी, गहमागहमी इतनी कि इस्तीफे तक की मिली चुनौती
दिल्ली में विकास के मुद्दे पर जागरण विमर्श में रामवीर बिधूड़ी और आतिशी के बीच जोरदार बहस हुई। बिधूड़ी ने केंद्र सरकार के कार्यों को गिनाया तो आतिशी ने उन्हें नकारा। बहस में गरमागरमी इतनी बढ़ गई कि इस्तीफे की चुनौती तक दे दी गई। बिधूड़ी ने यमुना में स्वच्छ पानी लाने का भी वादा किया।

विनीत त्रिपाठी, नई दिल्ली। जागरण विमर्श के मंच पर दिल्ली की बात हो रही थी। एक तरफ भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी बीते दस सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिल्ली की सड़कों से लेकर किए गए तमाम विकास कार्याें को गिना रहे थे तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी बार-बार सवाल उठा रही थीं।
रामवीर बिधूड़ी ने केंद्र सरकार के पैसे से हुए विकास का दावा किया तो आतिशी ने इसे सिरे से खारिज करते हुए झूठ करार दिया तो बहस नोकझाेंक तक आ गई। बात यहीं नहीं रुकी और देखते ही देखते आतिशी व रामवीर बिधूड़ी मुद्दों पर आपस में भिड़ गए।
गहमागहमी इतनी आगे बढ़ गई कि रामवीर बिधूड़ी ने आतिशी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह उनके कथन को झूठा साबित कर दिया तो वह मंच पर ही लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देगें। मंच पर एक तरफ जहां सियासी पारा चढ़ रहा था ताे दर्शकदीर्घा में बैठे दोनों पक्षों के समर्थक नारेबारी करने लगे।
यह घटनाक्रम तब हुआ जब जागरण विमर्श के मंच पर दिल्ली के 10 साल के विकास के मुद्दे पर आतिशी व रामवीर सिंह बिधूड़ी से सवाल-जवाब हुआ। रामवीर बिधूड़ी ने बीते दस साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिल्ली में किए गए विकास कार्याें को गिनाया और यह भी कहा कि पांच महीने में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार ने आरोग्य मंदिर बनाने, आयुष्मान योजना लागू करने से लेकर इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी।
उन्होंने आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार पर आयुष्मान योजना को न लागू करने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि तत्कालीन सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य ढ़ांचे में सुधार के लिए दिए जाने वाले 2400 करोड़ को नहीं लिया था। लेकिन, पांच महीने की रेखा गुप्ता की सरकार अब उसी 2400 करोड़ रुपये से रेखा गुप्ता की सरकार ढ़ाई हजार आरोग्य मंदिर बना रही है, इसमें से 100 बनकर तैयार हो गए हैं।
यह भी दावा किया कि सड़कों पर इलेक्ट्रानिक बसें उतारी, नालों की सफाई की जा रही है और आयुष्मान योजना लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही महिलाओं के खाते में महिला सम्मान निधिा पैसा भी जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार 1.25 हजार लाख करोड़ रुपये से दिल्ली में सड़क, हाइवे और फ्लाईओवर बना रही है और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में हुई एक बैठक में दिल्ली के परिवहन व्यवस्था व हेरिटेज के लिए 25 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं।
रामवीर बिधूड़ी द्वारा गिनाई जा रही उपलब्धियों पर तंस करते हुए आतिशी ने कहा कि जो 2400 करोड़ रुपये आप सरकार ने नहीं लिया, अब उसका इस्तेमाल रेखा गुप्ता की सरकार मोहल्ला क्लीनिक पर पुताई कर आरोग्य मंदिर बनाने पर कर रही है।
पांच महीने के कार्य पर भी सवाल उठाते हुए अतिशी ने कहा कि 24 घंटे बिजली आने की व्यवस्था को ठप कर दिया गया है और बिजली दरों को 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया। 10 साल से आप सरकार ने स्कूलों की फीस नहीं बढ़ने दी, लेकिन भाजपा की सरकार आते ही निजी स्कूलों में 70 से 100 प्रतिशत तक स्कूलों की फीस बढ़ा दी। पीएम के चुनावी वादे के बाजवूद भी दर्जनों झुग्गियों को तोड़कर सैकड़ों लोगों को बेघर कर दिया।
हिंडल से पानी लाकर साफ करेंगें यमुना, मिलेगा स्वच्छ पानी
सांसद रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आप की पूर्ववर्ती दिल्ली सरकार को 60 हजार करोड़ रुपये दिया, लेकिन ये हिमाचल प्रदेश से एक बूंद पानी नहीं ला पाए। लेकिन, अब मोदी सरकार ने पानी लेकर आ रही है। उन्होंने कहा कि हिंडन नदी से हम पानी यमुना में लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि हिंडन नदी से 500 क्यूसेक पानी मिलेगा और दिल्ली के लोगों को आठ घंटे स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।