Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire News: जनकपुरी में दो जगह लगी आग, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू; जान का कोई नुकसान नहीं

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 05:32 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में आग लगने की दो घटनाओं में संपत्ति का नुकसान हुआ। पहली घटना में एक कार आरटीवी से टकरा गई जिससे आरटीवी में आग लग गई और दो वाहन जल गए। दूसरी घटना में एक घर के पहले तल पर एसी में खराबी के कारण आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

    Hero Image
    जनकपुरी में दो जगह आग, जान का नहीं हुआ कोई नुकसान।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। बृहस्पतिवार को जनकपुरी थाना क्षेत्र के दो अलग अलग हिस्सों में आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने से भले ही संपत्ति का नुकसान हुआ, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। पहले मामले में जहां दो वाहनों में आग लग गई वहीं दूसरे ममले में एक इमारत के प्रथम तल पर आग लग गई। इन मामलों की जांच जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सी 1 पर दो वाहनों में लगी आग

    आग लगने की पहली घटना जनकपुरी सी 1 लाल बत्ती के नजदीक पंखा रोड की है। यहां बेसहारा पशु को बचाने के चक्कर में एक कार चालक ने संतुलन खोया और कार आगे खड़ी आरटीवी से टकराई। कहा जा रहा है कि टक्कर से आरटीवी में लगा सीएनजी सिलेंडर लीक हुआ और आग लग गई। आरटीवी से आगे एक बस खड़ी थी। धीरे धीरे आग ने तीनों गाड़ियों को चपेट में ले लिया।

    इस बीच मामले की जानकारी मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। घटना में तीनों गाड़ियां आग की चपेट में आईं। कार पूरी तरह जल गई। आरटीवी भी जली। सबसे कम नुकसान बस को हुआ।

    एसी से आई आवाज, लगी आग

    जनकपुरी ए 2 ए में एक बुजुर्ग दंपती घर में रहते हैं। दिन में बुजुर्ग अपनी पत्नी को भूतल पर छोड़कर पहले तल पर गए। वहां उन्होंने एसी आन किया तो उससे हल्की आवाज आई। फिर कुछ देर बाद उन्हें महसूस हुआ कि कुछ जल रहा है। पांच मिनट बाद आग की लपटें निकलनी लगी। इसके बाद वे नीचे गए और पत्नी को बात बताई।

    इसके बाद नीचे से घरेलू सहायिका जब उपर गई तो पाया कि आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया है। पूरा तल आग की चपेट में आ गया। यहां आग पर काबू पाने को दमकल की छह गाड़ियां आईं। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।