Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Pollution: बारिश के कारण दिल्ली के एयर क्वालिटी में सुधार, 15 दिनों से संतोषजनक स्तर पर पहुंचा AQI

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 10:56 PM (IST)

    दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। लगातार 15 दिनों से AQI संतोषजनक श्रेणी में है जो इस साल का सबसे लंबा दौर है। बृहस्पतिवार को AQI 59 दर्ज किया गया जो इस वर्ष का सबसे कम है। पांच स्थानों पर अच्छी श्रेणी का AQI दर्ज किया गया है। पर्यावरण मंत्री ने इसे दिल्ली के लिए एक निर्णायक क्षण बताया है।

    Hero Image
    लगातार 15वें दिन दिल्ली की हवा रही साफ।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बृहस्पतिवार को लगातार 15वें दिन दिल्ली का एक्यूआइ ''संतोषजनक'' श्रेणी में रहा, जो इस साल अब तक का सबसे लंबा साफ दौर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बृहस्पतिवार को एक्यूआई 59 दर्ज किया गया। यह इस साल का भी सबसे कम एक्यूआई है। 25 जून को यह 134 (मध्यम श्रेणी) से गिरकर 26 जून को 94 (संतोषजनक) श्रेणी में पहुंचने के बाद पिछले 15 दिनों से 100 से नीचे बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीआर के शहरों में भी यही स्थिति बनी हुई है। मौजूदा मौसमी परिस्थितियों के बीच अभी इसके इसी श्रेणी में बने रहने की संभावना है। इसमें मौसम की मेहरबानी भी एक बड़ा रोल अदा कर रही है।

    पांच स्थानों ने आज ‘अच्छी’ श्रेणी में एक्यूआई दर्ज किया

    जुलाई के महीने में दिल्ली की वायु गुणवत्ता को लेकर एक उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। बृहस्पतिवार को राजधानी के 13 प्रमुख हॉटस्पॉट में से पांच स्थानों ने आज ‘अच्छी’ श्रेणी में एक्यूआई दर्ज किया। विवेक विहार में एक्यूआई केवल 35 रहा, जबकि द्वारका (40), जहांगीरपुरी (47), पंजाबी बाग (48) और रोहिणी (50) रिकॉर्ड किया गया।

    दिल्ली के लिए एक निर्णायक क्षण: सिरसा

    पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस उपलब्धि को लेकर कहा, “यह केवल एक आंकड़ा नहीं है, यह दिल्ली के लिए एक निर्णायक क्षण है, खासकर जुलाई जैसे महीने में। दशकों बाद हम इस महीने में अब स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं। यह सतत प्रयास, तकनीक आधारित निगरानी और सबसे महत्वपूर्ण - जनभागीदारी का परिणाम है।”

    मालूम हो कि सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ''अच्छा'', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दूसरे दिन भी जारी रहा दिल्ली में बारिश का दौर, IMD ने बताया- आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

    comedy show banner
    comedy show banner