Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीवासियों के लिए CM रेखा गुप्ता का बड़ा कदम, इन दो समितियों का गठन; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 09:03 AM (IST)

    दिल्ली की भाजपा सरकार ने आबकारी और इलेक्ट्रिक वाहन नीतियों के निर्माण के लिए दो मंत्री-स्तरीय समितियां गठित की हैं। प्रवेश वर्मा आबकारी नीति समिति का नेतृत्व करेंगे जबकि आशीष शोध इलेक्ट्रिक वाहन नीति समिति के अध्यक्ष होंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह कदम जनहित में लिया गया है ताकि 31 मार्च 2026 तक नई नीतियां लागू की जा सकें।

    Hero Image
    दिल्ली सरकार ने दो नीतियों के लिए उच्चस्तरीय समितियों का गठन किया।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली की भाजपा सरकार ने अपनी दो महत्वपूर्ण नीतियों को तैयार करने के लिए सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों की अध्यक्षता में अलग-अलग समितियां गठित कर दी हैं। ये समितियां इन नीतियों को तैयार करने में अपने सुझाव देंगी। इनमें शामिल आबकारी नीति के लिए कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा के नेतृत्व में समिति गठित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इलेक्ट्रिक वाहन नीति के लिए कैबिनेट मंत्री आशीष शोध की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इन दोनों समितियां में सदस्य के रूप में सरकार के मंत्री शामिल होंगे।

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि हमारी सरकार दिल्लीवासियों के प्रति समर्पित हैं और जनहित में लगातार निर्णय ले रही है, उसी के तहत यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

    इन दोनों नीतियों को भाजपा सरकार पहले ही 31 मार्च 2026 तक के लिए विस्तार दे चुकी है। वर्तमान में लागू दोनों समितियां आप के समय से चली आ रही हैं। सरकार की मंशा है कि जब तक मार्च का माह आए तब तक नए साल के लिए एक अच्छी और जनता को अधिक लाभ पहुंचाने वाली नीतियों काे तैयार कर लागू कर दिया जाए। इसी के तहत दोनों समितियां अपने-अपने सुझाव देंगी और उसी के तहत दोनों मामलों में नीतियों को सरकार फैसला लेकर लागू करेगी।

    बता दें कि आबकारी नीति को 2023-24 और 2024-25 में जारी रखा गया था और आबकारी वर्ष 2025-26 में 31 मार्च 2026 तक के लिए लागू कर दिया गया है। वर्तमान नीति का समय बढ़ाने के पीछे की रणनीति यह भी रही है कि आबकारी मामले पर भाजपा सरकार किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहती थी कि जिससे विपक्ष काे आरोप लगाने का मौका मिल सके।

    यह भी पढ़ें- चार अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर CM Rekha Gupta और भाजपा विधायकों ने तय की रूपरेखा

    जानकारों की मानें तो जिस आक्रामकता के साथ पिछली आप सरकार आबकारी नीति को लागू कर विवाद में फंस गई थी, इसे देखते हुए भाजपार सरकार फूंक फूंक कर कदम रख रही है। आबकारी नीति को अगले साल 31 मार्च तक विस्तार दे देने के बाद कुछ समय पहले दिल्ली सरकार ने वर्तमान इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति को 31 मार्च, 2026 तक बढ़ा दिया था, क्योंकि नई नीति के मसौदे पर विमर्श किया जाएगा, जिसमें समय लगने की उम्मीद है।