चार अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर CM Rekha Gupta और भाजपा विधायकों ने तय की रूपरेखा
दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भाजपा विधायकों के साथ मानसून सत्र की योजना पर चर्चा की। सत्र 4 अगस्त से शुरू होगा जिसमें जनता से जुड़े मुद्दों पर बात होगी। विधायकों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं पर सुझाव दिए। इस बार दिल्ली विधानसभा ई-विधानसभा के रूप में काम करेगी जहाँ कागज का उपयोग कम होगा। शिक्षा से संबंधित एक बिल भी पेश किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भाजपा विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें आगामी 4 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र की रूपरेखा तय की गई।
बैठक के बाद CM Rekha Gupta ने बताया कि उनकी सरकार इस सत्र में जनता से जुड़े अहम मुद्दों को सदन में उठाएगी और विभिन्न विभागों से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
बैठक के दौरान, सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों और जनता की समस्याओं से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए, जिससे जनता के हित में बेहतर कार्य किया जा सके।
आज दिल्ली सचिवालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में ‘विकसित दिल्ली’ के संकल्प को साकार करने हेतु सभी माननीय विधायकों के साथ विस्तृत चर्चा की।
यह बैठक आगामी विधानसभा सत्र (4 अगस्त से 8 अगस्त) से पूर्व हमारी साझा रणनीति, प्राथमिकताओं और जनहित के मुद्दों पर विचार-मंथन का एक… pic.twitter.com/QkKBlV2AgK
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 2, 2025
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि इस बार दिल्ली विधानसभा पूरी तरह से E- Vidhansabha के रूप में कार्य करेगी, जिसमें कागज रहित (Paperless) प्रक्रिया पर जोर दिया गया है।
इसके लिए केंद्र सरकार की मदद से सचिवालय में सभी फाइलें अब ई-सिस्टम के जरिये ही आगे बढ़ाई जा रही हैं। सचिवालय को भी पेपरलेस बनाने का कार्य प्रगति पर है।
इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा भवन में 500 केवी का सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित किया गया है, जिससे विधानसभा की ऊर्जा जरूरतें आधुनिक व पर्यावरण अनुकूल तरीके से पूरी होंगी।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मानसून सत्र में शिक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण बिल भी सदन में पेश किया जाएगा, जिससे दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- इंस्पेक्टर के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला, DIU सेल में घंटों जमी रही हरियाणा ACB टीम, आरोपी से पूछताछ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।