Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला, DIU सेल में घंटों जमी रही हरियाणा ACB टीम, आरोपी से पूछताछ

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 03:53 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर के नाम पर 30 लाख की रिश्वत के मामले में हरियाणा एसीबी ने सोनीपत से एक क्लर्क को गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव थाने में इंस्पेक्टर से पूछताछ की। एक पुराने प्रॉपर्टी विवाद के मामले को अलीपुर थाने से डीआईयू में स्थानांतरित किया गया था जिसकी जांच चल रही है। गिरफ्तारी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

    Hero Image
    डीआइयू सेल में घंटों जमी रही हरियाणा एसीबी टीम, इंस्पेक्टर से पूछताछ की।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर के नाम पर 30 लाख रुपये की रिश्वत मामले में सोनीपत (हरियाणा) से निजी स्कूल के क्लर्क की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा की एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम घंटों उत्तर-पश्चिम दिल्ली जिला पुलिस के मौर्या एन्क्लेव थाना में स्थित डीआइयू सेल में जमी रही। यहीं एसीबी ने आरोपित इंस्पेक्टर से पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी को लेकर देर रात तक सस्पेंस बना रहा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी से इन्कार किया है और बताया कि इस मामले को लेकर हरियाणा एसीबी इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रही है।

    हरियाणा एसीबी की टीम शुक्रवार शाम करीब छह बजे मौर्या पुलिस थाना स्थित डीआइयू सेल कार्यालय पहुंची। हरियाणा एसीबी टीम के आने की सूचना के बार जिले के कुछ वरिष्ठ अधिकारी डीआइयू सेल कार्यालय पहुंचे और इस मामले के बारे में जानकारी ली। इसके बाद हरियाणा एसीबी टीम ने इंस्पेक्टर से लंबी पूछताछ की। देर रात तक आरोपित इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा गर्म रही। बाद में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, केवल पूछताछ की जा रही है।

    तीन-चार माह पहले अलीपुर से डीआइयू स्थानांतरित हुआ था केस

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नरेला में दो प्रापर्टी डीलर के बीच विवाद व मारपीट का केस अलीपुर पुलिस थाने में दर्ज था। दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के मद्देनजर इस केस को तीन-चार महीने पहले डीआयू स्थानांतरित कर दिया गया था। इस मामले के लिए एसआइटी बनाई गई थी।