Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Air Quality: दिल्ली में प्रदूषण से राहत, 22 महीने बाद मिली सबसे साफ हवा

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 10:50 PM (IST)

    Delhi Air Quality Index दिल्ली में मौसम की मेहरबानी से हवा साफ हो रही है जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। दिल्ली का एक्यूआई 22 महीने बाद अच्छी श्रेणी के करीब पहुंचा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार को एक्यूआई 51 दर्ज किया गया। पूर्वानुमान है कि मौसम ऐसा ही बना रहेगा जिससे हवा की गुणवत्ता बनी रहेगी।

    Hero Image
    करीब 22 माह बाद मिली दिल्ली को इतनी साफ हवा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।  मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा लगातार साफ ही चल रही है। दिल्लीवासी भी इन दिनों प्रदूषणमुक्त हवा में खुल कर सांस ले रहे हैं।

    मंगलवार को तो दिल्ली का एक्यूआई अच्छी श्रेणी के मुहाने तक पहुंच गया। यह स्थिति करीब 22 माह बाद बनी। पूर्वानुमान है कि हाल फिलहाल यह बनी रहेगी।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआइ महज 51 दर्ज किया गया। अगर यह 50 होता तो संतोषजनक श्रेणी से भी नीचे अच्छी श्रेणी में दर्ज हो जाता। हालांकि 51 एक्यूआई भी लगभग 22 महीने बाद पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व 10 सितंबर 2023 को यह 45 रिकॉर्ड किया गया था। 2024 में एक भी दिन दिल्ली का एक्यूआइ 50 से नीचे नहीं गया तो इस साल भी यह अभी तक इससे ऊपर ही चल रहा है।

    एनसीआर के शहरों में भी यही स्थिति बनी हुई है। मौजूदा मौसमी परिस्थितियों के बीच अभी एक्यूआई इसी श्रेणी में बने रहने की संभावना है। निस्संदेह इसमें जब तब हो रही वर्षा यkनी मौसम की मेहरबानी भी एक बड़ा रोल अदा कर रही है।

    मालूम हो कि सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ''अच्छा'', 51 से 100 को ''संतोषजनक'', 101 से 200 को ''मध्यम'', 201 से 300 को ''खराब'', 301 से 400 को ''बहुत खराब'' और 401 से 500 को ''गंभीर'' माना जाता है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली की सड़कों से हटाई गईं 533 क्लस्टर बसें, इनकी उम्र बाकी थी पर सरकार ने नहीं दी चलाने की अनुमति

    comedy show banner
    comedy show banner