Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बीते 4 महीने तक केजरीवाल झुग्गीवासियों पर साधे रहे चुप्पी', कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव का पूर्व CM पर हमला

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 06:26 PM (IST)

    दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने अरविंद केजरीवाल पर झुग्गीवासियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में झुग्गीवासियों की हालत बदतर हुई। यादव ने आम आदमी पार्टी को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि केजरीवाल ने गरीबों के लिए एक भी फ्लैट नहीं बनवाया और न ही पहले से बने फ्लैटों का आवंटन किया।

    Hero Image
    केजरीवाल की चुप्पी गरीबों के साथ उनके विश्वासघात को उजागर करती है- देवेंद्र यादव

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के झुग्गी वालों के साथ खड़े होने के दावे पर करारा हमला बोला है। यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के सत्ता में रहते हुए 11 साल से अधिक समय तक झुग्गीवासियों की दुर्दशा और बदहाली की गई, जिस पर दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया, तब केजरीवाल चार महीनों तक दिल्ली को बेसहारा छोड़ पंजाब चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा हजारों झुग्गियों को ध्वस्त करने के बाद अचानक केजरीवाल झुग्गी वालों के प्रति सहानूभूति प्रकट करके गरीब लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।

    देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी को बताया बीजेपी की बी पार्टी

    यादव ने कहा कि जब रेखा गुप्ता सरकार ने भाजपा की बी टीम आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर झुग्गी झोपड़ी बस्तियों पर बुलडोजर चलाकर उजाड़ना शुरु किया, तब केजरीवाल ने जानबूझकर चुप्पी साधे रखी। जबकि मीडिया के सामने बड़े-बड़े दावे किए और दिल्ली कांग्रेस द्वारा पूछे गए 10 सवालों का जवाब देने से वह भाग रहे हैं।

    केजरीवाल ने गरीबों के लिए एक भी फ्लैट का निर्माण नहीं कराया

    प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि केजरीवाल ने न तो 2015 में राजीव रत्न आवास योजना के तहतनिर्मित किए गए 45000 फ्लैट्स के आवंटन की परवाह की और न ही उनकी सरकार ने गरीबों के लिए एक भी फ्लैट का निर्माण किया।