'पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर भाजपा की दोमुंही राजनीति उजागर', कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने उठाए सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा पर पटाखों के प्रतिबंध को लेकर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर दिखावटी कदम उठाती है लेकिन प्रतिबंध का विरोध करती है। यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया गया और एनसीआर में थर्मल पावर प्लांट्स को छूट दी जा रही है जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने का है कि पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर भाजपा की दोहरी नीति एक बार फिर सामने आ गई है। उन्होंने कहा, “एक ओर भाजपा प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर कड़े कदम उठाने का दावा करती है और दूसरी ओर पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर विरोध का नाटक करती है। यदि भाजपा वास्तव में प्रतिबंध के खिलाफ है, तो वह सुप्रीम कोर्ट में जाकर पुनर्विचार याचिका क्यों नहीं दायर करती?”
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर लोगों को यह कहकर भ्रमित किया गया कि यह प्रतिबंध धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है, लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा ने इस मुद्दे पर यू-टर्न ले लिया। यादव ने कहा, “दिल्ली में यदि प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम पहले से उठाए गए होते, तो यह स्थिति उत्पन्न ही नहीं होती। पहले केजरीवाल और अब भाजपा केवल दिखावटी प्रयासों तक सीमित रहे हैं। दोनों पार्टी प्रदूषण के असली स्रोतों पर प्रभावी कार्रवाई करने में विफल रही हैं।”
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले वर्षों में कई बार पटाखों पर प्रतिबंध के आदेश दिए
यादव ने याद दिलाया कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले वर्षों में कई बार पटाखों पर प्रतिबंध के आदेश दिए, लेकिन उन आदेशों का जमीन पर असर तक दिखाई नहीं दिया। यदि भाजपा सरकार वास्तव में प्रदूषण कम करने को लेकर गंभीर है, तो उसे एनसीआर क्षेत्र में चल रहे थर्मल पावर प्लांट्स से हो रहे उत्सर्जन पर भी सख्त कदम उठाने चाहिए, जिन्हें अब तक हर बार छूट दी जाती रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।