पानी कितनी देर में निकला इस बार... जलभराव का जयजा लेने सड़क पर उतरीं CM रेखा गुप्ता ने दिल्लीवालों से पूछा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आईटीओ क्षेत्र में जलभराव का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीवर और नालों की सफाई से स्थिति बिगड़ी नहीं और पानी जल्दी निकल गया। पूर्ववर्ती सरकार में घंटों जलभराव रहता था लेकिन अब हालात बदल गए हैं। सरकार दिल्ली को जलभराव से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार सुबह हुई तेज वर्षा के बाद आईटीओ क्षेत्र में हुई जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश देते हुए कहा कि राजधानी के ऐसे प्रमुख क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।
मुख्यमंत्री ने माना कि जलभराव हुआ, लेकिन कुछ ही समय में बरसाती पानी निकल गया। उसका कारण यह है कि सीवर- नालों की सफाई व सरकारी टीमों की लगातार निगरानी ने हालात बदतर नहीं बनने दिए।
आज ITO में जलभराव की स्थिति का औचक निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों से संवाद कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली।
अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि भारी बारिश की स्थिति में त्वरित जलनिकासी सुनिश्चित करने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए।
दिल्ली सरकार राजधानी के उन सभी इलाक़ों को… pic.twitter.com/7UbtD8KgKC
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) July 29, 2025
कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और अधिकारी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के इस निरीक्षण दौरे में उनके साथ कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा व संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में जहां घंटों तक जलभराव बना रहता था, वहीं हमारी सरकार की तत्परता, समय पर नालों- सीवेज की समुचित सफाई और नई जल निकासी प्रणाली की वजह से अब हालात बदल रहे हैं।
सीएम ने कहा- पानी कुछ ही समय में निकल गया
आज तेज वर्षा के बावजूद पानी कुछ ही समय में निकल गया, यह हमारी सरकार की जमीनी कार्रवाई का परिणाम है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकारी टीमें सुबह से ही सक्रिय रही और हर प्रभावित प्वाइंट की लगातार निगरानी की जा रही थी।
कहा कि अधिकारी और कर्मचारी इस बात का विस्तृत आकलन कर रहे हैं कि कहां कितने समय तक पानी रुका, कितनी जल्दी निकासी हुई और आगे इसमें और सुधार के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।
कहा- हर दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले जहां पानी घंटों भरा रहता था, अब नई जल निकासी व्यवस्था और चैंबरों की वजह से आधे घंटे के भीतर पानी निकल गया। उन्होंने कहा कि राजधानी के अन्य संवेदनशील बिंदुओं पर भी इसी तरह सजगता से कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने मानसून से पूर्व ही नालों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था को मज़बूत करने के निर्देश दिए थे, जिसके सकारात्मक परिणाम आज दिख रहे हैं।
उन्होंने दोहराया कि दिल्ली को जलभराव, जाम और अव्यवस्था से मुक्त कराना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बारिश से दिल्ली हुई पानी-पानी, गोल मार्केट में ट्रैफिक जाम बना मुसीबत, घंटो जाम में फंस रहे स्कूली बच्चे और लोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।