बारिश से दिल्ली हुई पानी-पानी, गोल मार्केट में ट्रैफिक जाम बना मुसीबत, घंटो जाम में फंस रहे स्कूली बच्चे और लोग
नई दिल्ली में एनडीएमसी द्वारा गोल मार्केट के पास निर्माण कार्य के चलते वीर सिंह मार्ग बंद होने से यातायात बाधित है। कालीबाड़ी मार्ग से आने वाले ट्रैफिक को गलत दिशा में मोड़ने से स्कूल लेन में जाम लग रहा है जिससे 12 हजार से अधिक बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए ने ट्रैफिक पुलिस से समाधान की मांग की है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एनडीएमसी द्वारा गोल मार्केट भवन में म्यूजियम के अलावा भूमिगत पैदल पारपथ एवं सर्विस ब्लॉक का निर्माण कार्य के कारण वीर सिंह मार्ग के बंद होने और वाहनों का गलत रूट डाइवर्जन होने से स्कूली बच्चों, अभिभावकों और स्थानीय दुकानदारों की कई गुना परेशानी बढ़ा दी है।
यहां के स्थानीय आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आरोप है कि यहां सुबह और दोपहर को वाहनों का भीषण जाम लगता है। ऐसे में स्कूली छात्राओं और दफ्तर जाने वाले लोग घंटो जाम में फंसकर अव्यवस्थित रास्तों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचते है।
इसको लेकर स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस और एनडीएमसी पार्किंग व्यवस्था प्रबंधक को पत्र लिखकर समस्या के समाधान की मांग की है। नागरिक कल्याण समिति कन्फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष प्रीतम धारीवाल ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस और एनडीएमसी द्वारा कालीबाड़ी मार्ग से आने वाले ट्रैफिक को गलत दिशा में मोड़ दिया गया है।
जिस कारण पेशवा रोड, स्कूल लेन, डॉक्टर लेन सहित आसपास के मार्गों पर भीषण जाम की स्थिति बन गई है।स्कूल लेन में एनडीएमसी के लगभग 15 सरकारी स्कूल और सात से अधिक निजी स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में लगभग 12 हजार से अधिक बच्चें पढ़ते है।
ऐसे में बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए स्थानीय आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन और अभिभावकों ने बच्चों और पैदल यात्रियों के लिए स्कूल लेन सहित आसपास के मार्गों पर सुबह से दोपहर तक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद करने की मांग की है। इसके अलावा पदाधिकारियों ने सही रूट डाइवर्जन प्लान को लेकर सुझाव भी दिए है।
धारीवाल का कहना है कि आवश्यक वाहनों के लिए भाई वीर सिंह मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास की खाली लेन को वैकल्पिक पार्किंग स्थल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि मंदिर मार्ग से आने वाले वाहनों को भी इसी मार्ग से मोड़ कर पार्किंग की ओर ले जाया जा सकता है। इससे जाम से राहत मिलेगी।
यहां पर लगने वाले जाम से स्कूली बच्चों और लोगों को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान पर फिर विचार किया जाएगा।
डीके गुप्ता, ट्रैफिक एडिशनल पुलिस कमिश्नर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।