Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के इस इलाके को जाम से मिल जाएगी मुक्ति, NHAI को मांडी रोड सौंपने की तैयारी शुरू

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 12:38 PM (IST)

    लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया और कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की। मांडी रोड को एनएचएआई को सौंपा जाएगा और 80 एमजीडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। सीवर परियोजनाओं का काम जल्द शुरू होगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    दिल्ली छतरपुर में विकास परियोजनाओं की घोषणा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण करने के दौरान शुक्रवार को लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने न केवल लोगों की समस्याएं सुनी बल्कि कई घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि मांडी रोड को एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) को सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही ये सड़क एनएचएआई के अधीन आएंगी, इन्हें राष्ट्रीय मानकों के अनुसार चौड़ा किया जाएगा। इससे जाम और खराब सड़कों की समस्याओं का स्थायी समाधान हो जाएगा।

    उन्होंने कहा कि छतरपुर में 80 एमजीडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है। इसमें हिमाचल प्रदेश से कच्चा पानी लाकर क्षेत्र में स्वच्छ और निरंतर जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

    पानी की समस्या कम करने के लिए 85 ट्यूबवेल क्षेत्र के लिए पहले ही स्वीकृत किए जा चुके हैं और इनके इंस्टालेशन कार्य चल रहा है। यूजीआर (अंडरग्राउंड रिजर्वायर) से जलापूर्ति जोड़ने का काम भी तेजी से हो रहा है।

    सीवर परियोजनाओं को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

    लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने कहा कि छतरपुर से मेरे पिता सांसद रहे हैं। मैंने यह जमीन, यहां की तकलीफों और संघर्षों को करीब से जिया है। मेरे लिए यहां की सेवा राजनीति नहीं, बल्कि पारिवारिक जिम्मेदारी है।

    दिल्ली के गांवों में सड़क, पानी या सीवर, हर मूलभूत सेवा को प्राथमिकता दी जा रही है। दिल्ली देहात के विकास के लिए धन की कभी कमी नहीं होने दी जाएगी। हम केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं, विश्वास भी बना रहे हैं।

    निरीक्षण के क्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री ने 100 फुटा रोड, सीडीआर चौक, जौनापुर गांव, नेब सराय चौपाल और मैदानगढ़ी गांव में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं।

    इस दौरान पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को उन्होंने तय समय सीमा के भीतर सभी परियोजनाएं पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरी करने का निर्देश दिया।