Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में विजिलेंस टीम ने सिपाही को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा, अब थानाध्यक्ष को भी किया लाइन हाजिर

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 08:36 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की विजिलेंस टीम ने रिश्वत के आरोप में बुराड़ी थाने के सिपाही सुरेंद्र कुमार मीना को गिरफ्तार किया जिसके बाद थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि सिपाही ने मोबाइल टावर हटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस टीम ने सिपाही को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान सिपाही को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    Hero Image
    सिपाही को रिश्वत के आरोप में पकड़ने के बाद थानाध्यक्ष को भी किया लाइन हाजिर।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की विजिलेंस टीम द्वारा बुराड़ी थाने के एक सिपाही सुरेंद्र कुमार मीना को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद बुराड़ी थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है। शनिवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे इस बाबत आला अधिकारियों की तरफ से आदेश जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी जगह बुराड़ी थाने के एटीओ बतौर तब तक कामकाज देखेंगे। चूंकि थाने के एटीओ इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं। तब तक के लिए इस आर्डर के बाबत एटीओ को सूचित किया गया है कि वह जल्द ही अपना पदभार संभालें। उतने समय तक थाने के इंस्पेक्टर इनवेस्टिगेशन को जिम्मेदारी दी गई है।

    हेड कॉन्स्टेबल की हालत बनी हुई है स्थिर

    वहीं विजिलेंस की छापेमारी के दौरान सुरेंद्र को दिल का दौरा पड़ गया था। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें नजदीकी अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां रविवार को भी उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी। उनकी हालत को देखते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया है और उपचार जारी है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को एक बार फिर से उनका ईसीजी व हृदय से जुड़ी अन्य जांच होंगी। उसके बाद ही विजिलेंस की आगे की औपचारिक कार्रवाई होगी।

    छापेमारी के दौरान पड़ा था दिल का दौरा

    दरअसल, बुराड़ी थाने में रिश्वतकांड शनिवार को उस समय सुर्खियों में आया जब शिकायतकर्ता कमालपुर के व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसके घर की छत पर एक मोबाइल टावर लगा हुआ है। आसपास के लोगों ने बुराड़ी थाने में इसकी शिकायत की थी। जिसके आधार पर एक पुलिसकर्मी ने उनसे बात की। उसने शिकायत का निस्तारण करने (टावर न हटाने) के लिए रुपये मांगे। मगर इस बीच वह पुलिसकर्मी विभागीय ट्रेनिंग पर चला गया। बाद में सिपाही सुरेंद्र ने उससे संपर्क साधा।

    आरोप है कि सुरेंद्र ने पीड़ित से 75 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने विजिलेंस में इसकी शिकायत दे दी। विजिलेंस टीम के कहने पर शिकायतकर्ता ने 25 हजार रुपये किस्तों में देने पर सहमति जताई। पहली किश्त शुक्रवार रात को बुराड़ी थाने में देनी थी। बुराड़ी थाने में जाकर रुपये दिए। तभी टीम ने आरोपी सुरेंद्र को रंगे हाथ दबोच लिया। वहीं छापे के दौरान सिपाही सुरेंद्र को दिल का दौरा पड़ गया, जिसकी वजह से उन्हें तुरंत बुराड़ी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है।