Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में अब इन चुनावों की तैयारी, BJP-AAP ने किया नामांकन; 21 अगस्त को साफ हो जाएगी तस्वीर

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 08:37 AM (IST)

    दिल्ली में एमसीडी से डीडीए में प्रतिनिधित्व के लिए भाजपा और आप प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। भाजपा ने बी.एस. पंवार और आप ने कृष्णा देवी राघव को उम्मीदवार बनाया है। दो ही पद होने के कारण दोनों का निर्विरोध चुना जाना तय है। महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि ये सदस्य डीडीए की बैठकों में निगम का पक्ष रखेंगे।

    Hero Image
    डीडीए के लिए आप और भाजपा ने किया नामांकन।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी से डीडीए में प्रतिनिधित्व के लिए दो पदों पर भाजपा और आप प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है। भाजपा ने जहां वार्ड नंबर 219 से पार्षद बीएस पंवार को प्रत्याशी बनाया है, जबकि आप ने वार्ड संख्या 116 से पार्षद कृष्णा देवी राघव को प्रत्याशी बनाया है। चूंकि दो ही पद है ऐसे में 21 अगस्त को होने वाली सदन की बैठक में दोनों प्रत्याशियों का निर्विरोध जीतना तय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण में सदस्यों के तौर पर दिल्ली नगर निगम से दो सदस्य नामित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि दो सदस्यों के लिए केवल दो ही पार्षदों ने नामांकन दाखिल किया है।

    यह भी पढ़ें- ठाकुर दास मिगलानी ने बयां किया 1947 का वो दर्द, आज भी भर आती हैं आंखें; 'काफिला' पुस्तक के विमोचन का था मौका

    उन्होंने बताया कि यह सदस्य बतौर निगम पार्षद डीडीए की विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेते हैं। ऐसे में निगम की ओर से पक्ष वह वहां रखते हैं। ताकि एजेंसियों की नितियों में एकरुपता रहे।