Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU Admissions: एनसीवेब की स्पेशल कटऑफ आज होगी जारी, छह हजार सीटें अभी खाली

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीवेब में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया अंतिम दौर में है। बीए और बीकॉम में 40% सीटें अभी भी खाली हैं विशेष रूप से ओबीसी एससी और एसटी श्रेणियों में। योग्य छात्रों के लिए स्पेशल कटऑफ जारी की जाएगी। इसके बाद चौथी कटऑफ और स्पेशल ड्राइव भी आयोजित की जाएगी। दिल्ली हाई कोर्ट में अटेंडेंट पदों के लिए भी भर्ती निकली है।

    Hero Image
    एनसीवेब की स्पेशल कटआफ आज होगी जारी, छह हजार सीटें अभी खाली।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नान कॉलिजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया अब निर्णायक दौर में पहुंच रही है। बीए और बीकाम प्रोग्राम में कुल 15,200 सीटें हैं, लेकिन अब तक करीब 9,000 सीटों पर ही दाखिला हो पाया है। यानी लगभग 40 प्रतिशत सीटें अभी भी खाली हैं। इनमें सबसे अधिक रिक्तियां ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट के अनुसार, अब तक तीन कटआफ सूचियां जारी की जा चुकी हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में योग्य अभ्यर्थी दाखिला नहीं ले पाए। ऐसे छात्रों के लिए अब सोमवार को स्पेशल कटआफ जारी की जाएगी। इसके तहत 21 अगस्त तक दाखिला और 23 अगस्त तक फीस जमा की जा सकेगी। अब स्पेशल कटऑफ के बाद 25 अगस्त को चौथी कटऑफ और एक सितंबर को पांचवीं स्पेशल कटऑफ जारी होगी। इसके बाद स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा।

    ड्राइव की कटऑफ आठ सितंबर को घोषित होगी

    ड्राइव की कटआफ आठ सितंबर को घोषित होगी और दाखिले 9–10 सितंबर तक होंगे। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर तय की गई है। एनसीवेब में हर साल एससी और एसटी कैटेगरी में सीटें खाली रह जाती हैं। एसटी के छात्र दिल्ली में नहीं हैं और इसलिए इन सीटों पर छात्र नहीं मिलते। पिछले वर्ष भी पूरी सीटें नहीं भर सकीं थीं।

    यह भी पढ़ें- DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली हाई कोर्ट में अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 26 अगस्त से होंगे स्टार्ट