सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक दिल्ली में कुत्तों को पकड़ने का अभियान रहेगा जारी: मेयर
दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन किया जाएगा। खूंखार और बीमार कुत्तों को पकड़ने का अभियान जारी रहेगा। एमसीडी 20 बंध्याकरण केंद्र चला रही है और दिल्ली सरकार को नियमों में संशोधन के लिए लिखा गया है। एनसीआर के निकायों की बैठक में समाधान खोजने पर विचार होगा ताकि नागरिकों और कुत्तों को समस्या न हो।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में जो सुनवाई हुई और जो भी निर्णय कोर्ट से आएगा, उसका पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बीच पुराने नियमों के तहत खूंखार और बीमार कुत्तों को पकड़ने का अभियान जारी रखेंगे। कहा कि एमसीडी के 20 बंध्याकरण सेंटर चलते हैं। जहां पर चार हजार कुत्तों को एक समय में रखने की व्यवस्था है।
ऐसे में हमने बंध्याकरण का अभियान तो जारी रखा भी है और लोगों की जो भी शिकायत खूंखार या बीमार आवारा कुत्तों को लेकर आ रही है, हम उन्हें उठाकर 10 दिन के लिए पुराने नियमों के तहत निगरानी में रखेंगे।
महापौर ने कहा कि निगम ने पहले ही दिल्ली सरकार को एनिमल बर्थ कंट्रोल नियम 2023 में संशोधन के लिए दिल्ली सरकार को लिख रखा है।
जो भी विशेषज्ञों की राय है, उसके अनुसार नियमों में संशोधन हो इसकी ओर काम किया जाएगा। हम दिल्ली-एनसीआर के निकायों की बैठक भी बुलाएंगे। इसमें हम सभी के सुझाव लेंगे।
साथ ही कैसे इस समस्या का समाधान हो सकता है। ताकि आवारा कुत्तों को भी दिक्कत न हो और नागरिकों भी समस्या न हो ऐसा कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि निगम कभी किसी पशु या पक्षी के खिलाफ नहीं है, लेकिन नागरिकों को समस्या न हो यह भी हम जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सोच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के आदेश और विरोध के बीच एक पहलू ये भी... अस्पतालाें में 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़े हैं डॉग बाइट के केस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।