Delhi Crime: 454 ग्राम गांजे के साथ दबोचा गया युवक, पुलिस ने की ये कार्रवाई
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में गश्त के दौरान पुलिस ने गुरध्यान उर्फ मोगली नामक एक युवक को 454 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि मदर डेयरी पार्क के पास संदिग्ध दिखने पर उसे पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली में सुल्तानपुरी डी-2 ब्लॉक क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक से 454 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान मदर डेयरी पार्क के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। पुलिस ने उसका पीछा पकड़ लिया।
वहीं, पूछताछ के दौरान उसकी पहचान गुरध्यान उर्फ मोगली'' के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 454 ग्राम गांजा बरामद किया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ व्यापार में शामिल अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।