Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: पिस्टल लहराते हुए सोशल मीडिया पर डालता था वीडियो, इलाके में बनाना चाहता था दबदबा; पकड़ा गया

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 09:27 PM (IST)

    बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो प्रसारित करने वाले सुमित नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए ऐसा कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

    Hero Image
    पिस्टल लहराते हुए इंटरनेट मीडिया पर डालता था वीडियो, पकड़ा गया

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। पिस्टल लहराते हुए इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने वाले एक आरोपित को शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित हथियार के साथ वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर डालता था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि ऐसा वह क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए करता था। पुलिस ने इसके पास से एक अवैध पिस्टल समेत दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर निगरानी के दौरान, सूचना मिली कि एक व्यक्ति इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर दोनों हाथों में अवैध हथियार लहराकर आतंक फैला रहा है। सूचना मिलते ही आरोपित को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई। टीम ने इंस्टाग्राम के आईपी पर काम किया।

    28 जून को टीम ने ऑपरेशन चलाया

    सूचना के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, 28 जून को टीम ने ऑपरेशन चलाया और शाहबाद डेरी से एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोपित की पहचान सुमित के रूप में बताई। आरोपितनशे का आदी है। वह इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, वाट्सएप आदि पर अवैध हथियार दिखाकर प्रसिद्धि पाना और आतंक फैलाना चाहता था।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी इस तरह के प्रचलन से निपटने में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो भी बाहरी-उत्तरी जिले में इंटरनेट मीडिया प्लेटफ़ार्म पर अवैध हथियार दिखाकर प्रसिद्धि पाना और आतंक फैलाना चाहता है, पुलिस उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करेगी। आरोपित से बरामद अवैध हथियार के स्रोत का पुलिस पता लगा रही है।