Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में कांवड़ शिविरों में पूरी हुई तैयारी, सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह रहेगा बैन; मिलेंगी ये सुविधाएं

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 06:30 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में यमुनापार क्षेत्र में 126 कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में भक्तों के लिए भोजन फल और वाईफाई की सुविधा होगी। सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह स्टील की थाली का इस्तेमाल किया जाएगा। महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग विश्रामगृह बनाए गए हैं। समितियों को अभी भी सरकार से अनुदान और मोबाइल शौचालय का इंतजार है। 13 जुलाई से शिविर शुरू हो जाएंगे।

    Hero Image
    सिंगल यूज प्लास्टिक का कांवड़ शिविरों में नहीं होगा इस्तेमाल।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। यमुनापार में लग रहे 126 कांवड़ शिविरों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टेंट लगकर तैयार हो गए हैं। लेकिन अभी दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की ओर से मोबाइल शौचालय नहीं पहुंचे हैं व जल बोर्ड ने पानी की व्यवस्था नहीं की है। समितियों के सदस्यों का कहना 14 जुलाई को पंचक है, ऐसे में इससे पहले ही शिविर शुरू कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पहली बार समितियां खुद ही शिविर तैयार कर रही हैं। समितियां सरकार की ओर से दिए जाने वाले अनुदान का इंतजार कर रही हैं। प्रशासन का कहना है 15 जुलाई से राजस्थान व हरियाणा के कांवड़ यात्री अधिक संख्या में आने शुरू होंगे और 21 जुलाई से दिल्ली के कांवड़िये आएंगे।

    कई सुविधाएं देने की तैयारी समितियां कर रही

    कांवड़ शिविरों में शिवभक्तों को प्रसाद के साथ ही कई सुविधाएं देने की तैयारी समितियां कर रही हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह शिविरों में स्टील की थाली का इस्तेमाल होगा। रात को भोले दूध के साथ ही जलेबी का आनंद लेंगे।

    वाईफाई की सुविधा भी शिवभक्तों को दी जाएगी। शिविरों में भोले बाबा के जयकारे तो गुंजेंगे ही इसके साथ कलाकार ताडंव करके अपने प्रतिभा का प्रदर्शन भी करेंगे। समितियां शिविर को आकर्षक बनाने के लिए काफी जतन कर रही हैं। शिविरों में भगवान शिव के साथ ही भगवान गणेश की मूर्ति के भी दर्शन होंगे।

    14 जुलाई को पंचक है। इसलिए 13 जुलाई को हवन करके धार्मिक तरीके से इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। शिविर में भक्तों के लिए भोजन व फल की सुविधा रहेगी। वाईफाई की सुविधा भी दी जाएगी। महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग विश्रामगृह बनाया है। समिति ही अपनी तरफ से सीसीटीवी कैमरे लगा रही है। सभी भक्तों को स्टील के बर्तन में प्रसाद दिया जाएगा। - प्रेमचंद गोयल, वरिष्ठ उपप्रधान कांवड़ सेवा समिति यमुना विहार

    शिवभक्तों के लिए खाने व खीर की सुविधा है। रात को दूध व जलेबी दी जाएगी। समिति ने अपनी तरफ से भक्तों के लिए बेहतर व्यवस्था की है। सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। भोले बाबा के गीत भी शिविर में बजाय जाएंगे। - ओमप्रकाश मित्तल, कांवड़ सेवा समिति लाला मुरलीधर पार्क सीलमपुर

    यह भी पढ़ें- Delhi Traffic: कांवड़ियों की आवाजाही को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने किए व्यापक इंतजाम, एडवाइजरी जारी

    comedy show banner
    comedy show banner